गुरुग्राम: देश में महंगाई का आलम यहां तक पहुंच गया है कि अब चोर गहनों और पैसों की जगह सब्जियां चुरा रहे हैं. गुरुग्राम खांडसा सब्जी मंडी (gurugram khandsa vegetable market) में चोर एक दुकान से 35 कैरेट टमाटर, 10 बोरी नींबू और 15 पॉलीथिन हरीमिर्च लेकर फरार हो गए. गुरुग्राम के शिवजी नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है. शुक्रवार को हरियाणा के चरखी दादरी जिला निवासी संदीप ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी.
शिकायत में संदीप ने कहा कि गुरुग्राम खांडसा सब्जी मंडी में उसकी दुकान है. 25 मई की रात को उसकी दुकान से टमाटर के 35 कैरेट, 10 बोरी नींबू और 15 थैली शिमला मिर्च रखे थे. 26 मई को सुबह जब वो दुकान पर आया तो दुकान में सब्जियां (vegetables stolen in gurugram) नहीं मिली. दुकान का आधा गेट भी खुला था. संदीप की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
हरियाणा में इस समय टमाटर करीब 60 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. एक कैरेट में करीब 25 किलो टमाटर होता है. इस हिसाब से एक कैरेट टमाटर का दाम करीब 1500 रुपये हुआ. इस लिहाज से 35 कैरेट टमाटर 52500 रुपये का हो गया. वहीं नींबू फिलहाल 100 रुपये किलो बिक रहा है. एक बोरी करीब 25 किलो नींबू तक होते हैं. चोरी हुए दस बोरी नींबू का दाम करीब 25 हजार रुपये हो गया.
वहीं हरी मिर्च भी हरियाणा में इस समय करीब 100 रुपये किलो फुटकर दाम के हिसाब से बिक रही है. एक बड़ी पॉलीथीन में करीब 10 किलो मिर्च होती है. 100 रुपये के हिसाब से एक पॉलीथीन मिर्च का दाम एक हजार रुपये हुआ. वहीं चोरी हुई 10 पॉलीथीन मिर्च का दाम करीब 10 हजार रुपये हुआ. यानि चोरी हुई सब्जी का दाम करीब एक लाख रुपये है. सब्जी चोरी की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है अभी कि ये चोरी किसने और क्यों की है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP