गुरुग्राम: जहां इन दिनों सोहना की सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत कम होती थी. वहीं इस बार सब्जियों के आसमान छूते दामों ने त्योहारी सीजन को फीका कर दिया है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो अबकी बार पिछले साल की तुलना में सब्जियां कई गुना महंगे दामों पर बिक रही है. जिसका कारण सोहना में सब्जी की कम पैदावार माना जा रहा है. सोहना की सब्जी मंडी में दूर दराज के राज्यों से सब्जियां लाई जा रही हैं, जिससे सब्जी के दामों में भारी उछाल है.
सोहना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि पिछले साल इन दिनों आलू 15 से 20 रुपये किलो मिल रहे थे, लेकिन अबकी बार आलू 70 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं प्याज 60 रुपये किलो, गाजर 80 रुपये किलो, टमाटर 60 रुपये किलो मिल रही है.
लोगों ने कहा कि पहले ही कोरोना की वजह से उनपर आर्थिक बोझ बढ़ा है और अब फेस्टिव सीजन में सब्जी महंगी होने से उनपर दोहरी मार पड़ रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. वरना सब्जियां उनके रसोई का बजट बिगाड़ देंगी.
ये भी पढ़िए: सिरसा में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम
ऐसे में आम आदमी का त्योहारी सीजन बिल्कुल फीका पड़ गया है, क्योंकि अगर इंसान चटनी खाकर भी गुजारा करना चाहे तो लहसुन भी 40 रुपये का एक पाव मिल रहा है. जिससे गरीब आदमी को परिवार का पेट भरना भी मुश्किल हो गया है.