गुरुग्राम: शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना. उन्होंने पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की. बता दें कि नूंह हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कुछ पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन कुछ का इलाज जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और पूरी घटना को समझने की कोशिश की.
इसके बाद राव इंद्रजीत सोहना हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने लाखुवास गांव पहुंचे. यहां उन्होंने हिंसा से पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इसके अलावा राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या भी सुनी. इस दौरान लोगों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है. लोगों ने सांसद से निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की.
-
नूंह जिले में हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा और उनका हालचाल जाना। pic.twitter.com/87rYHRYglp
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नूंह जिले में हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा और उनका हालचाल जाना। pic.twitter.com/87rYHRYglp
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) August 11, 2023नूंह जिले में हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा और उनका हालचाल जाना। pic.twitter.com/87rYHRYglp
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) August 11, 2023
वहीं लोगों ने राव इंद्रजीत से निर्दोषों पर दर्ज मुकदमों को रद्द करने की मांग की. इसपर राव इंद्रजीत ने लोगों को आश्वासन दिया कि वो जिला प्रशासन को इस बारे में जरूर बताएंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई ना हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. इसके लिए वो जिला प्रशासन से बातचीत करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई बेगुनाह है, तो उसको सजा नहीं मिलेगी. वो पूरी कोशिश करेंगे कि बेगुनाह इस प्रकरण में बेवजह सजा का भागीदार ना बने.