गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इस दिन कई उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. गुरुग्राम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनिता अग्रवाल ने भी आखिरी दिन नामांकन दाखिल कर चुनावी ताल ठोकी.
उमेश अग्रवाल की पत्नी ने भरा नामांकन
बता दें कि गुरुग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी से मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह सुधीर सिंगला को टिकट दिया. जिसके बाद उमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी अनिता अग्रवाल को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया. इसके साथ ही उमेश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए भी सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा.
बीजेपी ने काटा उमेश अग्रवाल का टिकट
गुरुग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल की जगह सुधीर सिंगल को मैदान में उतारा है. सुधीर सिंगला पूर्व कैबिनेट मंत्री सीताराम सिंगल के बेटे हैं. वहीं इस बात से नाराज उमेश अग्रवाल ने अब पत्नी को बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतार दिया है.
ये भी पढ़िए: टिकट कटा तो बीजेपी से बागी हुए उमेश अग्रवाल, पत्नी को निर्दलीय मैदान में उतारा
अनिता अग्रवाल दे सकती हैं बीजेपी को कड़ी टक्कट
गुरुग्राम विधानसभा में पंजाबी वोट बैंक ज्यादा है और उमेश अग्रवाल की पत्नी अनिता अग्रवाल भी पंजाबी बिरादरी से ही आती हैं. ऐसे में उमेश अग्रवाल के समर्थक और पंजाबी वोट बैंक को मिलाकर देखा जाए तो अनिता अग्रवाल बीजेपी के सुधीर सिंगला को कड़ी टक्कट दे सकती हैं.
ये भी पढ़िए: टिकट कटने के बाद उमेश अग्रवाल ने किया शक्ति प्रदर्शन, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव