ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोली - गुरुग्राम पुलिस पर हमला

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में बीती रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कांस्टेबल को गोली मार दी और फरार हो गए. घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

gurugram attack on police
gurugram attack on police
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 6:59 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है. जहां चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने गुरुग्राम पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मार दी (gurugram attack on police) और वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद गुरुग्राम में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. दरअसल बीती रात करीब 10 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित गलेरिया मार्केट में गुरुग्राम पुलिस की पीसीआर चेकिंग कर रही थी.

इसी दौरान जब पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग दिखे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख दोनों बदमाश वहां से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया जिसको छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने कांस्टेबल पर गोली चला दी और दोनों बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. गनीमत ये रही कि कांस्टेबल के पैर की जांघ में गोली लगी. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर है.

gurugram attack on police
CCTV में कैद आरोपियों की तस्वीर

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम ठक-ठक गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरीशुदा माल को कर देते थे कुरियर

एसीपी संजीव बल्हारा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक पर 2 संदिग्ध घूम रहे हैं. इसके बाद नाकाबंदी की गई थी. पुलिस का सामना जब इन बाइक सवार अपराधियों से हुआ तब उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए. एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है. पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है, सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. घायल कांस्टेबल की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाने में तैनात 30 वर्षीय गौरी शंकर के रूप में की गई है. सूत्रों की मानें तो जिस बाइक पर आरोपी आए थे वह बाइक भी आज ही बदमाशों ने चुराई थी.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है. जहां चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने गुरुग्राम पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मार दी (gurugram attack on police) और वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद गुरुग्राम में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. दरअसल बीती रात करीब 10 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित गलेरिया मार्केट में गुरुग्राम पुलिस की पीसीआर चेकिंग कर रही थी.

इसी दौरान जब पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग दिखे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख दोनों बदमाश वहां से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया जिसको छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने कांस्टेबल पर गोली चला दी और दोनों बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. गनीमत ये रही कि कांस्टेबल के पैर की जांघ में गोली लगी. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर है.

gurugram attack on police
CCTV में कैद आरोपियों की तस्वीर

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम ठक-ठक गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरीशुदा माल को कर देते थे कुरियर

एसीपी संजीव बल्हारा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक पर 2 संदिग्ध घूम रहे हैं. इसके बाद नाकाबंदी की गई थी. पुलिस का सामना जब इन बाइक सवार अपराधियों से हुआ तब उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए. एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है. पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है, सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. घायल कांस्टेबल की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाने में तैनात 30 वर्षीय गौरी शंकर के रूप में की गई है. सूत्रों की मानें तो जिस बाइक पर आरोपी आए थे वह बाइक भी आज ही बदमाशों ने चुराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.