गुरुग्राम: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बुधवार को हुए खनन हादसे का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि बृहस्पतिवार को साइबर सिटी में एक अन्य हादसे की जानकारी सामने आई है. यहां सेक्टर 56 में एक प्लॉट में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो (soil collapse accident in Gurugram) गई. दोनों ही मजदूरों के शवों को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद हादसे की जानकारी मृतक के परिवार वालों को भी दे दी गई.
गुरुग्राम के सेक्टर 56 के प्लॉट नंबर डी 323 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. बेसमेंट के कंस्ट्रक्शन के लिए जो मिट्टी निकाली गई थी उसमें एक तरफ से मिट्टी धस (soil fell accident gurugram) गई. जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों ही मजदूरों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान मलखान और गुड्डू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस ने ठेकेदार और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में खनन हादसा, 1 की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त इस बेसमेंट के निर्माण कार्य में अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे. हालांकि जैसे ही मिट्टी गिरी तो यह मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए लेकिन मलखान और गुड्डू इस हादसे के दौरान इस मिट्टी में दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद उन्हें इस मिट्टी से बाहर निकाला गया. गुरुग्राम पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP