गुरुग्राम: सीवर के अंदर सफाई करते समय सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से अक्सर सफाईकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है. जहां सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए 2 लोगों की मौत (Two killed in septic tank in Gurugram) हो गई. सेफ्टी टैंक के अंदर जहरीली गैस बनने के चलते दोनों की जान चली गई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को टैंक से करीब 6 घंटे बाद बाहर निकाला गया.
घटना गुरुग्राम के मोहम्मदपुर झाड़सा इलाके की है. मरने वालों के नाम दलीप और शहाबुद्दीन है. दोनों शख्स सफाई का काम करते थे. बताया जा रहा है कि जब वो सेप्टिक टैंक के अंदर सफाई के लिए उतरे तो जहरीली गैस की मात्रा ज्यादा होने के कारण वो दोनो बेहोश हो गये. काफी देर तक जब टैंक से दोनों बाहर नहीं निकले तो इसकी जानकारी फायर विभाग को दी गई. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
मृतक शहाबुद्दीन और दलीप के परिवार वालों का आरोप है कि उनके पास सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए किसी भी तरह के सेफ्टी उपकरण मौजूद नहीं थे, जिसके चलते उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. मृतकों के परिवार के लोगों का यह भी आरोप है कि वो दोनों केवल सफाई का काम करते थे. सेप्टिक टैंक में नहीं उतरते थे. लेकिन आज उन्हें सेप्टिक टैंक जबरदस्ती उतारा गया, जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है.