गुरुग्राम: कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस भी अपने पैर पसार रहा है. पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं. अब गुरुग्राम के दो निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस से पीड़ित दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
हालांकि दोनों मरीजों की मौत हार्ट अटैक बताई जा रही है. वहीं दो में से एक मरीज 29 वर्षीय था. उसके परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल की ओर से भारी-भरकम बिल ब्लैक फंगस के इलाज के लिए थमाया गया.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: ब्लैक फंगस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई कमेटी, शामिल होंगे ये डॉक्टर्स
परिजनों के आरोपों पर अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मरीज से सिर्फ 3.5 लाख रुपये ही लिए गए हैं. भले ही मरीजों की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन दोनों ही मरीजों में ब्लैक फंगस बुरी तरह से फैल चुका था.