गुरुग्राम: गुरुग्राम: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम से पलायन कर हाई-वे के रास्ते पैदल अपने-अपने गांव जा रहे हैं. ऐसे ही देर रात गुरुग्राम और मानेसर में रहने वाले बहुत सारे लोग अपने-अपने गांव जाने के लिए पैदल ही निकले थे.
तभी पीछे से सब्जियों से भरा हुआ एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और कई लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक महिला एक बच्ची और तीन युवक समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ. बहरहाल ट्रक चालक से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गए थे उसके बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण हादसा हुआ. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी जानें- पलायन कर रहे मजदूरों को रोहतक प्रशासन ने रोका, खाना भी खिलाया