ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ट्रेन हादसा, शताब्दी की तेज रफ्तार से ट्रैक पर खड़ी गार्ड बोगी चलकर मालगाड़ी से टकराई - गुरुग्राम रेलवे स्टेशन

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास (accident at gurugram railway station) रविवार देर रात को मालगाड़ी के गार्ड की बोगी अचानक चल पड़ी और कुछ दूरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकराकर पलट गई. इस हादसे का कारण शताब्दी ट्रेन की रफ्तार से हुए कंपन को बताया जा रहा है.

train bogie collided with another train in gurugram accident at gurugram railway station
गुरुग्राम में शताब्दी की तेज रफ्तार से हुआ हादसा
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:00 PM IST

गुरुग्राम में शताब्दी की तेज रफ्तार से हुआ हादसा

गुरुग्राम: रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी ट्रेन के कंपन से साथ वाले ट्रैक पर खड़ी मा​लगाड़ी के गार्ड की बोगी खुद ही चल पड़ी. गार्ड की बोगी थोड़ी दूर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई और पलट गई. हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना रविवार देर रात की है, जिससे ट्रैक के आसपास कोई यात्री नहीं था, अन्यथा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1बजकर 48 मिनट पर गुडगांव रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था.

बताया जा रहा है कि रेलवे की वैगन कार (जिसमें गाड़ियां लोड की जाती हैं) में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास बने मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड की जा रही थी. इस दौरान गार्ड ने वैगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा किया हुआ था. ट्रेन आगे न बढ़ पाए, इसके लिए ट्रेन के नीचे ट्रैक पर पत्थर भी लगाए गए थे. इसी दौरान साथ वाले ट्रैक से शताब्दी एक्सप्रेस निकली, जिसके कारण कंपन हो गया और टायर के नीचे लगे पत्थर सरक गए और जिसके चलते वैगन कार अचानक से चल पड़ी.

पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की भिड़ंत में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत

रेलवे कर्मचारियों की मानें तो पत्थर को तोड़ते हुए वैगन कार क्रॉसिंग पर खड़ी दूसरी वैगन कार से टकराती हुई बे पटरी हो गई और पलट गई. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के अलग अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे कर्मचारियों ने बोगी को सीधा कर पटरी पर चढ़ाने की कवायद शुरू कर दी. रेलवे अधिकारियों की मानें तो यह वैगन कार के पीछे लगी गार्ड बोगी थी, जिसमें कोई नहीं था. इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: कुरुक्षेत्र में किसानों का प्रदर्शन: सरकार को किसानों और सरपंचों की मांगें माननी चाहिए: शाहबाद हल्का विधायक

गुरुग्राम में शताब्दी की तेज रफ्तार से हुआ हादसा

गुरुग्राम: रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी ट्रेन के कंपन से साथ वाले ट्रैक पर खड़ी मा​लगाड़ी के गार्ड की बोगी खुद ही चल पड़ी. गार्ड की बोगी थोड़ी दूर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई और पलट गई. हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना रविवार देर रात की है, जिससे ट्रैक के आसपास कोई यात्री नहीं था, अन्यथा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1बजकर 48 मिनट पर गुडगांव रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था.

बताया जा रहा है कि रेलवे की वैगन कार (जिसमें गाड़ियां लोड की जाती हैं) में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास बने मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड की जा रही थी. इस दौरान गार्ड ने वैगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा किया हुआ था. ट्रेन आगे न बढ़ पाए, इसके लिए ट्रेन के नीचे ट्रैक पर पत्थर भी लगाए गए थे. इसी दौरान साथ वाले ट्रैक से शताब्दी एक्सप्रेस निकली, जिसके कारण कंपन हो गया और टायर के नीचे लगे पत्थर सरक गए और जिसके चलते वैगन कार अचानक से चल पड़ी.

पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की भिड़ंत में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत

रेलवे कर्मचारियों की मानें तो पत्थर को तोड़ते हुए वैगन कार क्रॉसिंग पर खड़ी दूसरी वैगन कार से टकराती हुई बे पटरी हो गई और पलट गई. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के अलग अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे कर्मचारियों ने बोगी को सीधा कर पटरी पर चढ़ाने की कवायद शुरू कर दी. रेलवे अधिकारियों की मानें तो यह वैगन कार के पीछे लगी गार्ड बोगी थी, जिसमें कोई नहीं था. इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: कुरुक्षेत्र में किसानों का प्रदर्शन: सरकार को किसानों और सरपंचों की मांगें माननी चाहिए: शाहबाद हल्का विधायक

Last Updated : Jan 23, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.