ETV Bharat / state

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस की नए प्लान बारिश में भी नहीं लगेगा घंटों जाम, तैयार किया ये प्लान

गुरुग्राम पुलिस की अहम पहल से बारिश के दौरान लगने वाले घंटों जाम से निजात मिलेगी. यातायात समस्या का भी सामना आम लोगों को अब नहीं करना (Traffic Jam in Gurugram) पड़ेगा. पुलिस कमिश्नर खुद सड़क उतरकर जगह-जगह निरीक्षण करने में लगी हैं और पुलिस टीम की ओर से एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है.

waterlogging in gurugram
गुरुग्राम पुलिस की अहम पहल से बारिश में भी नहीं लगेगा घंटों जाम
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 2:12 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरूग्राम में बारिश के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिले की पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है. बारिश के मौसम में अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है. जाम लगने से यातायात बाधित होता है. जाम इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं. जाम जैसी समस्या जिले में न बने इसके लिए पुलिस कमिश्नर खुद सड़क पर उतरकर जायजा ले रही हैं.

जाम से निजात पाने के लिए उन प्वाइंट्स को ध्यान में रखा गया है जहां जाम की समस्या ज्यादा होती (Traffic Jam in Gurugram) है. इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए जाम में नकेल भी कसी जाएगी. गौरतलब है कि मॉनसून के दौरान गुरुग्राम में जलभराव (waterlogging in gurugram) के कारण अक्सर जाम लग जाता है.

गुरुग्राम पुलिस की अहम पहल से बारिश में भी नहीं लगेगा घंटों जाम

बारिश में गुरुग्राम में जाम ना लगे इसको मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. तो वहीं 1100 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. हाईवे और अन्य जगहों पर लगने वाले जाम वाले पॉइंट्स का जायजा लेने खुद पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन सड़क पर उतरीं. हाईवे से लेकर हर जाम वाली जगह का पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया.


नेशनल हाईवे के साथ-साथ सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड, राजीव चौक, सुभाष चौक व बिलासपुर चौक जैसे तमाम जगहों पर बारिश के कारण जाम की स्थिति बन जाती (Rain in Gurugram) है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से यह योजना तैयार की गई है कि सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने बकायदा एक कंट्रोल रूम तैयार किया है, जहां से शहर की तमाम सड़कों पर नजर रखी जाएगी. वहीं कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है या जिससे जाम की स्थिति बन सकती है तो उन सड़कों का रूट डायवर्ट करने की भी योजना बनाई गई है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरूग्राम में बारिश के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिले की पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है. बारिश के मौसम में अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है. जाम लगने से यातायात बाधित होता है. जाम इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं. जाम जैसी समस्या जिले में न बने इसके लिए पुलिस कमिश्नर खुद सड़क पर उतरकर जायजा ले रही हैं.

जाम से निजात पाने के लिए उन प्वाइंट्स को ध्यान में रखा गया है जहां जाम की समस्या ज्यादा होती (Traffic Jam in Gurugram) है. इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए जाम में नकेल भी कसी जाएगी. गौरतलब है कि मॉनसून के दौरान गुरुग्राम में जलभराव (waterlogging in gurugram) के कारण अक्सर जाम लग जाता है.

गुरुग्राम पुलिस की अहम पहल से बारिश में भी नहीं लगेगा घंटों जाम

बारिश में गुरुग्राम में जाम ना लगे इसको मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. तो वहीं 1100 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. हाईवे और अन्य जगहों पर लगने वाले जाम वाले पॉइंट्स का जायजा लेने खुद पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन सड़क पर उतरीं. हाईवे से लेकर हर जाम वाली जगह का पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया.


नेशनल हाईवे के साथ-साथ सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड, राजीव चौक, सुभाष चौक व बिलासपुर चौक जैसे तमाम जगहों पर बारिश के कारण जाम की स्थिति बन जाती (Rain in Gurugram) है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से यह योजना तैयार की गई है कि सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने बकायदा एक कंट्रोल रूम तैयार किया है, जहां से शहर की तमाम सड़कों पर नजर रखी जाएगी. वहीं कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है या जिससे जाम की स्थिति बन सकती है तो उन सड़कों का रूट डायवर्ट करने की भी योजना बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.