ETV Bharat / state

प्याज के बाद अब टमाटर ने बिगाड़ा स्वाद, पहुंचा 60 के पार

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:36 PM IST

प्याज के बाद हरियाणा में टमाटर के दाम भी बढ़ गए हैं. 40 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपये किलो तक बिक रहा है.

प्याज के बाद अब टमाटर ने बिगाड़ा स्वाद, पहुंचा 60 के पार

गुरुग्राम: प्याज पिछले कुछ दिनों से लोगों को काफी रुला रहा है. प्याज के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब टमाटर भी प्याज की राह पर चल पड़ा है. पिछले एक हफ्ते में टमाटर के दामों में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ऐसे में नवरात्र के वक्त लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

60 के पार पहुंचा टमाटर
लागातर बढ़ रहे प्याज और टमाटर के दामों का असर सोहना में भी देखने को मिल रहा है. सोहना में टमाटर 60 रुपये किलो तक में बिक रहा है. लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से लोगों ने प्याज और टमाटर से दूरी बना ली है. दुकानदारों की माने तो बढ़ते दामों की वजह से सब्जियों खासकर टमाटर और प्याज की बिक्री कम हो रही है.

प्याज के बाद अब टमाटर ने रुलाया

ये भी पढ़िए: पानीपत में प्याज के आसमान छूते भाव, लोगों की थाली से गायब हुआ प्याज!

प्याज के बाद टमाटर भी हुआ 'लाल'
सब्जियां खरीदने आई महिलाओं ने कहा कि प्याज और टमाटर के दाम 60 से ऊपर जा चुके हैं. वो इतना महंगा प्याज और टमाटर नहीं खरीद सकती है. महिलाओं ने कहा कि प्याज और टमाटर ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं दुकानदारों की माने तो बढ़ते दामों की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से बिक्री कम हो रही है. पहले जब दाम सस्ते थे तब हर रोज 100 किलो प्याज और टमाटर बिक रहा था, लेकिन अब सिर्फ 20 से 25 किलो प्याज और टामटर ही बिक रहा है

गुरुग्राम: प्याज पिछले कुछ दिनों से लोगों को काफी रुला रहा है. प्याज के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब टमाटर भी प्याज की राह पर चल पड़ा है. पिछले एक हफ्ते में टमाटर के दामों में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ऐसे में नवरात्र के वक्त लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

60 के पार पहुंचा टमाटर
लागातर बढ़ रहे प्याज और टमाटर के दामों का असर सोहना में भी देखने को मिल रहा है. सोहना में टमाटर 60 रुपये किलो तक में बिक रहा है. लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से लोगों ने प्याज और टमाटर से दूरी बना ली है. दुकानदारों की माने तो बढ़ते दामों की वजह से सब्जियों खासकर टमाटर और प्याज की बिक्री कम हो रही है.

प्याज के बाद अब टमाटर ने रुलाया

ये भी पढ़िए: पानीपत में प्याज के आसमान छूते भाव, लोगों की थाली से गायब हुआ प्याज!

प्याज के बाद टमाटर भी हुआ 'लाल'
सब्जियां खरीदने आई महिलाओं ने कहा कि प्याज और टमाटर के दाम 60 से ऊपर जा चुके हैं. वो इतना महंगा प्याज और टमाटर नहीं खरीद सकती है. महिलाओं ने कहा कि प्याज और टमाटर ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं दुकानदारों की माने तो बढ़ते दामों की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से बिक्री कम हो रही है. पहले जब दाम सस्ते थे तब हर रोज 100 किलो प्याज और टमाटर बिक रहा था, लेकिन अब सिर्फ 20 से 25 किलो प्याज और टामटर ही बिक रहा है

Intro:प्याज के बाद टमाटर भी हुआ लाल ग्रहणी बिना सब्जी खरीदे लौट रही बैरंग
सोहना में टमाटर व प्याज के बढ़ते दाम ने बिगड़ा गृहणियों की रसोई का बजट
टमाटर व प्याज की महगाई से ठंडा हुआ चुनावी तड़का
इससे पहले भी एक बार प्याज ने गिराई थी बीजेपी की सरकार
गृहणियों की आप बीती किचन में सबसे ज्यादा जरूरत के लिए इस्तेमाल होते है प्याज टमाटर शराबी पति को भी चाहिए प्याज की सलादBody:एंकर...सोहना में आए दिन बढ़ रहे टमाटर व प्याज के दामों से गृहणियों की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है ...लगातार बढ़ रही प्याज के दामों से लोगों ने प्याज कम खरीदना शुरू कर दिया है.. जिससे दुकानदारों को भी भारी नुकसान हो रहा है ...सब्जियों की महंगाई से ग्रहणी सरकार को कोस रही हैं ..जिसका खामियाजा सरकार को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है।
वीओ..प्याज,टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर महिलाओं का कहना है की आज प्याज व टमाटर के दाम ₹60 से ऊपर जा रहे हैं ...इतनी महंगी प्याज खरीदना उनके बस में नहीं है ..क्योंकि प्याज का इस्तेमाल सब्जी व सलाद में होता है वही शराबी पति को भी सबसे पहले सलाद में प्याज चाहिए होती है ..सब्जियों के बढ़ते दामो ने उनकी किचन का बजट पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है ..सरकार से यही मांग है कि वह प्याज के दाम को 20 से 25 के बीच में लाए ताकि आम लोग प्याज खरीद सके....
बाइट:- उषा ग्रहणी सब्जी खरीददार।Conclusion:वीओ...वही अगर सब्जी विक्रेताओं की माने तो प्याज व टमाटर के दाम लगातार बढ़े हैं ..जिससे उनकी प्याज काफी कम बिक रही है ...क्योंकि प्याज के दाम 60 रुपये से ऊपर हो गए हैं ...पहले जब दाम सस्ते थे आए दिन 100 किलो प्याज उनकी बिक जाती जाती थी ..लेकिन अब मात्र 20 से 25 किलो प्याज बिक रही है.. जिससे दुकानदारी को काफी नुकसान हो रहा है....
बाइट:- भगत सिंह सब्जी विक्रेता दुकानदार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.