गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 5 साल की मासूम बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बच्ची मां के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस संक्रिमित हुई है.
वहीं जिले में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक मामला गुरुग्राम के सेक्टर 105 से आया है, तो दूसरा बसाई से और तीसरा कृष्णा कॉलोनी से आया है. सभी कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. तो वहीं इसमें संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर उनको भी क्वारंटीन कर रहा है.
आपको बता दें कि जिले में रविवार को एक भी नया केस सामने नहीं आया था. वहीं सोमवार को 3 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में 145 कोरोना संक्रिमित मरीजों का अकड़ा पहुंच गया है, जबकि 67 मरीज ठीक होकर अपना घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 67140 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2206 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 409 जबकि 10 इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.