गुरुग्राम: क्षेत्र में इस समय चोरों का पूरी तरह से आतंक है. ऐसा ही मामला भोंडसी में देखने को मिला है. जहां पर स्थित इनेलो के कार्यालय को चोरों ने चौथी बार अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के अनुसार चोर कार में सवार होकर आए और कार्यालय में लगी एलसीडी और इनवर्टर चुरा कर ले गए.
वारदात के तुरंत बाद इनेलो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चोरों की गाड़ी पुलिस जिप्सी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थी, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में ये चौथी बार चोरी हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस ने कोई भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं में रोष है.