ETV Bharat / state

गुरुग्रामः इनेलो कार्यालय में चौथी बार चोरी, ले उड़े इनवर्टर और टीवी - inld

सोमवार को गुरुग्राम के सोहना में इनेलो कार्यालय में चौथी बार चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने कार में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

इनेलो कार्यालय, सोहना, गुरुग्राम
author img

By

Published : May 27, 2019, 5:09 PM IST

गुरुग्राम: क्षेत्र में इस समय चोरों का पूरी तरह से आतंक है. ऐसा ही मामला भोंडसी में देखने को मिला है. जहां पर स्थित इनेलो के कार्यालय को चोरों ने चौथी बार अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के अनुसार चोर कार में सवार होकर आए और कार्यालय में लगी एलसीडी और इनवर्टर चुरा कर ले गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

वारदात के तुरंत बाद इनेलो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चोरों की गाड़ी पुलिस जिप्सी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थी, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में ये चौथी बार चोरी हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस ने कोई भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं में रोष है.

गुरुग्राम: क्षेत्र में इस समय चोरों का पूरी तरह से आतंक है. ऐसा ही मामला भोंडसी में देखने को मिला है. जहां पर स्थित इनेलो के कार्यालय को चोरों ने चौथी बार अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के अनुसार चोर कार में सवार होकर आए और कार्यालय में लगी एलसीडी और इनवर्टर चुरा कर ले गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

वारदात के तुरंत बाद इनेलो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चोरों की गाड़ी पुलिस जिप्सी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थी, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में ये चौथी बार चोरी हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस ने कोई भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं में रोष है.


---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Mon 27 May, 2019
Subject: सोहना स्क्रीप्ट & फ़ाइल चोरों ने बनायाइनेलो कार्यालय को निशाना चौथी बार की चोरी
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/b119d55c41149805ce43531a74b2b62620190525064449/e50c438cb12544cdf9843bca6151004920190525064449/2e8d63
2 files 
27may19_sohna inlo office chori.
27may19_sohna inlo office chori_byte satish.


इनेलो कार्यालय में चौथी बार चोरी
भोंडसी में स्थित है इनेलो का कार्यालय 
पुलिस से 100 मीटर आगे से भागे चोर
इनेलो जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप
एंकर...क्षेत्र में इस समय चोरों का पूरी तरह से आतंक है ऐसा ही मामला भौंडसी में देखने को मिला जहां पर स्थित इनेलो के कार्यालय को चौथी बार चोरों ने उसे अपना निशाना बनाया ..चोर सैंटरो कार में सवार होकर आए वह कार्यालय  में  लगी एलसीडी व इनवर्टर चुरा कर ले गए..इनेलो के युवा अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चोर पुलिस जिप्सी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थी लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही ...उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में यह चौथी बार चोरी हुई है.. लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस ने कोई भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिसको लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं में भारी रोष पनप रहा है....
वीओ...भोंडसी में स्थित इनेलो कार्यालय में बीती रात सेंट्रो में सवार युवकों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली...अज्ञात चोर कार्यालयों में लगी एलसीडी व इनवर्टर बैटरी को चोरी करके भाग गए इनेलो कार्यकर्ताओं ने बताया कि वहां  मौजूद लोगों ने पास में खड़ी पुलिस जिप्सी को बताया लेकिन पुलिस जिप्सी कार का पीछा करने में नाकाम रही व चोर सामान लेकर फरार हो गएl इनेलो के युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यालय में यह चौथी बार चोरी हुई है लेकिन अभी तक पिछली चोरी  का खुलासा नही कर सकी lसबसे हैरानी की बात यह है कि तुरंत पुलिस को सूचित करने के बाद भी चोर मौके से फरार हो गए lहालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है वह पत्रकारों के पूछने के बाद एक पुलिस इन मामलों से बचती नजर आ रही है....
बाइट:-सतीश राघव इनेलो युवा जिला अध्यक्ष!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.