गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब चोर थाने के आसपास भी सेंध लगा रहे हैं. ताजा मामला बादशाहपुर से सामने आया है जहां बीती रात चोरों ने 9 दुकानों के (gurugram shops theft) ताले तोड़े हैं. चोरी की इन वारदातों को बादशाहपुर थाने से 20 मीटर की दूरी पर ही अंजाम दिया गया है. चोरों ने दो रेस्टोरेंट्स, मोबाइल शॉप और बेकरी शॉप समेत कई दुकानों में सेंध लगा लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया.
चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. बहरहाल हरियाणा की सबसे स्मार्ट पुलिस की आंखों तले चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ा पाती है.
ये भी पढ़ें- दिन दहाड़े महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुए चेन स्नैचर, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें