गुरुग्राम: बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण में लगभग 95 लाख रुपये की लागत आएगी और लगभग 6500 लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि वे शहर में पीने के पानी व सीवरेज समस्याओं को जड़ से समाप्त करने के लिए लगाताक काम कर रहे हैं. पीने के पानी और सीवरेज व्यवस्था के लिए लगभग 62.5 करोड़ रुपये की योजना, जिसको पूरा करने के लिए 31 मार्च 2020 तक का समय निश्चित किया गया है.
उन्होंने कहा सरकार बिना क्षेत्रवाद के 100 दिनों के अंदर सभी विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत है. नगर परिषद से ई.ओ मनोज यादव ने बताया कि जल्दी ही शहर में कूड़ा निश्तारण की समस्या हल हो जाएगी. शहर को जल्द हीबू्रमिंग मशीन (स्वचालित सफाई मशीन) का तोहफा मिलने वाला है. जिससे शहर की सफाई की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी.