गुरुग्राम: बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार (tejinder bagga arrest case) किया था. पंजाब पुलिस बग्गा को मोहाली लेकर जा रही थी. इस बीच कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक लिया. जिसके बाद तेजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली ले जाने के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा का मेडिकल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में करवाया.
मेडिकल के बाद तेजिंदर बग्गा को गुरुग्राम में जज के घर पेश (tejinder bagga to appear in gurugram) किया जाएगा. क्योंकि रात के वक्त कोर्ट बंद हो जाती है और नियमों के मुताबिक तेजिंदर बग्गा को कोर्ट में पेश करना जरूरी है. द्वारका कोर्ट का जज गुरुग्राम में रहता है. लिहाजा अब जज के घर ही तेजिंदर बग्गा को पेश किया जाएगा.
क्या है मामला- गौरतलब है कि बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कथित तौर पर धमकी दी थी. जिसे लेकर पंजाब के पटियाला में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद पंजाब पुलिस शुक्रवार सुबह बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी लेकिन कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने टीम को रोक लिया.
हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को क्यों रोका- दरअसल गिरफ्तारी के बाद खबर आई कि दिल्ली में बग्गा के परिजनों की तरफ से दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बग्गा के अपहरण का केस दर्ज कर लिया और आरोप पंजाब पुलिस पर लगा इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से हरियाणा पुलिस को दी गई और कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया गया.
ये भी पढ़ें- तेजिंदर बग्गा का हुआ है अपहरण, पंजाब पुलिस ने परिवार से की बदसलूकी- बीजेपी
तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोका तो इस मामले में दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने हो गई. लेकिन थोड़ी देर में ही जानकारी आई कि दिल्ली में बीजेपी ने पंजाब पुलिस के खिलाफ बग्गा के अपहरण का केस दर्ज करवाया है. जिसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस की भी एंट्री हो गई. हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पुलिस पीपली सदर थाने में इकट्ठा हो गई. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.