गुरुग्राम: सुपरटेक बिल्डर की मनमानी से खफा होकर निवेशकों ने आज हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. निवेशकों ने नारेबाजी करते हुए बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. निवेशकों का कहना है कि बिल्डरों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वह न तो निवेशकों से रुपए लेने के बाद अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं और न ही हरेरा कोर्ट के आदेशों को मान रहे हैं.
निवेशकों ने बताया कि सुपरटेक बिल्डर ने उन्हें सोहना में चल रहे चार प्रोजेक्टों को 2013 में बेचा था और इन्हें 2018 तक पूरा कर निवेशकों को कब्जा देने का आश्वासन दिया था. जबकि आज तक यह प्रोजेक्ट पूरे नहीं हुए हैं. नियमानुसार प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने तक बिल्डर को उनके लोन की किस्त भरनी थी. निवेशकों ने बताया कि कुछ समय बाद बिल्डर ने यह किस्त भरनी बंद कर दी.
निवेशकों ने आरोप लगाया कि रेरा कोर्ट ने बिल्डर के खिलाफ कई आदेश दिए हैं लेकिन बिल्डर इन्हें नहीं मान रहा है. पुलिस ने भी बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किए हैं लेकिन आरोपी बिल्डर के रसूख के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बिल्डर की मनमानी से परेशान लोग अब बिल्डर से अपनी निवेश की राशि ब्याज सहित वापस लेना चाहते हैं. आरोपी बिल्डर ने निवेशकों को उनकी राशि लौटाने से इनकार कर दिया है.
निवेशकों ने बताया कि कुछ समय बाद बिल्डर ने किस्त भरना भी बंद कर दिया. ऐसे में मजबूरन अब निवेशकों को किस्त भरनी पड़ रही है. जिन निवेशकों ने खुद किस्त नहीं भरी, उनकी किस्त बाउंस हो गई और उनके खिलाफ लोन देने वाली कंपनी ने भी केस कर दिए हैं. इस कारण निवेशकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. निवेशकों का आरोप है कि सुपरटेक बिल्डर के कई प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं, जिनमें चार हजार से भी अधिक निवेशक हैं, जो परेशान हो रहे हैं. निवेशकों ने आरोप लगाया कि बिल्डर उनके हजारों करोड़ रुपए ऐंठ चुका है और अब वह वापस करने से भी इंकार कर रहा है. यही कारण है कि निवेशकों के पास अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
पढ़ें : भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश