ETV Bharat / state

Gurugram crime news: गुरुग्राम में पैसे नहीं देने पर नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग पिता का किया मर्डर - गुरुग्राम में बेटे ने किया पिता का मर्डर

Gurugram crime news: गुरुग्राम में एक कलयुगी बेटे ने नशे की लत के चलते अपने पिता की तेज धारदार हथियार से हत्या (gurugram father murder) कर दी.

father murder in Gurugram
father murder in Gurugram
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 8:48 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में गुरुग्राम में एक नशेड़ी युवक ने पैसे नहीं देने पर अपने पिता का मर्डर (gurugram father murder) कर दिया. आरोपी ने प्रोपर्टी बेचकर रुपए लेने के लालच में अपने पिता की हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नीरज उर्फ नोनु नशे का आदि है. आरोपी नीरज अपने पिता पर लगातार प्रोपर्टी बेचकर रुपए देने का दबाव बना रहा था. जब पिता ने इस बात से इनकार कर दिया तो आरोपी बेटे ने मंगलवार को तेज धारदार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.

वहीं जब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किशनचंद मृत अवस्था में घर के अंदर पड़ा हुआ है. जिसके ऊपर कैंची से बार-बार वार करने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक किशनचंद के बड़े बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर छोटे बेटे नीरज उर्फ नोनु की तलाश शुरू की तो बुधवार को गुरुग्राम से ही उसको गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सेक्टर-45 में मकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

पुलिस के मुताबिक नीरज नशे का आदि था और पिछले काफी समय से जुआ और नशे के दलदल में फंसने के चक्कर में लगातार अपने पिता पर पैसे देने का दबाव बना रहा था. यही नहीं समय-समय पर पिता पर रुपए लेने को लेकर झगड़ा भी करता था. मंगलवार की रात को भी नशे की हालत में आरोपी नीरज ने अपने पिता से रुपए मांगे और इनकार करने पर घर में ही रखी कैंची से पिता की हत्या कर दी.

वारदात के समय मृतक का बड़ा बेटा घर में मौजूद नहीं था. जब बड़ा बेटा घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को मृत अवस्था में पाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

गुरुग्राम: साइबर सिटी में गुरुग्राम में एक नशेड़ी युवक ने पैसे नहीं देने पर अपने पिता का मर्डर (gurugram father murder) कर दिया. आरोपी ने प्रोपर्टी बेचकर रुपए लेने के लालच में अपने पिता की हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नीरज उर्फ नोनु नशे का आदि है. आरोपी नीरज अपने पिता पर लगातार प्रोपर्टी बेचकर रुपए देने का दबाव बना रहा था. जब पिता ने इस बात से इनकार कर दिया तो आरोपी बेटे ने मंगलवार को तेज धारदार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.

वहीं जब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किशनचंद मृत अवस्था में घर के अंदर पड़ा हुआ है. जिसके ऊपर कैंची से बार-बार वार करने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक किशनचंद के बड़े बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर छोटे बेटे नीरज उर्फ नोनु की तलाश शुरू की तो बुधवार को गुरुग्राम से ही उसको गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सेक्टर-45 में मकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

पुलिस के मुताबिक नीरज नशे का आदि था और पिछले काफी समय से जुआ और नशे के दलदल में फंसने के चक्कर में लगातार अपने पिता पर पैसे देने का दबाव बना रहा था. यही नहीं समय-समय पर पिता पर रुपए लेने को लेकर झगड़ा भी करता था. मंगलवार की रात को भी नशे की हालत में आरोपी नीरज ने अपने पिता से रुपए मांगे और इनकार करने पर घर में ही रखी कैंची से पिता की हत्या कर दी.

वारदात के समय मृतक का बड़ा बेटा घर में मौजूद नहीं था. जब बड़ा बेटा घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को मृत अवस्था में पाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.