गुरुग्राम: आज सोहना में वकीलों ने अपना कामकाज छोड़कर अदालत परिसर में एक दिन का धरना दिया है. वकील पुलिस के कार्यप्रणाली से नाराज हैं. वकीलों का आरोप हैं कि आए दिन रोज वकीलों पर हमले हो रहे हैं.लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है. जिससे अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो रहे हैं.
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
वकीलों पर हो रहे हमलों को लेकर बार एसोसिएशन के प्रधान का कहना है कि सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करे. अदालत परिसर में पुलिस चौकी खुलवाए, जिसके लिए पुलिस कमिश्नर से बात भी की गई हैं जिसमे वकीलों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी.
जारी रहेगा धरना
अदालत में प्रैक्टिस कर रहे तीन वकीलों पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसको लेकर वकीलों में काफी खौफ है. वही आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वकीलों के घर जाकर भी परिजनों को धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.
वकीलों का कहना है कि इस गंभीर विषय को लेकर आज नूंह, मेवात और गुरुग्राम के वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया हुआ है. वकीलों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही करती है तो आगे से हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने से पीछे नहीं हटेंगे.