गुरुग्राम: सोहना में अब गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे. सोहना का सीनियर सेकेंडरी स्कूल अब मॉडल संस्कृति स्कूल में बदला जाएगा. इस स्कूल में सारी सुविधाए प्राइवेट जैसी ही होगी. इन स्कूलों में इसी महीने एडमिशन भी शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि हरियाणा के 23 मॉडल संस्कृति स्कूल सीबीएसई के एफिलेटेड टेस्ट होंगे. पास होने वाले छात्र-छात्राओं को ही इन स्कूलों में एडमिशन मिलेगा. इन स्कूलों में जो टीचर होंगे वो भी प्रशिक्षित होंगे. स्कूल स्टाफ का भी टेस्ट लेने के बाद ही स्कूल में ड्यूटी पर भेजा जाएगा.
सोहना के सीनियर सैकेंडरी स्कूल को सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया गया है, जिसमें अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई की जाएगी. इस स्कूल को जल्द ही सीबीएसई के साथ अफिलेटिड किया जाएगा, जिसमे जल्द ही छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा. जो छात्र अंग्रेजी मीडियम से पढ़ना तो चाहते थे लेकिन निजी स्कूलों में ज्यादा फीस होने की वजह से पढ़ने में असमर्थ थे. अब उन छात्रों का सपना पूरा होगा.
सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल के प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सोहना विधान सभा में तावडू सिनियर सेकेंडरी स्कूल व सोहना सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉल को मॉडल संस्कृति विद्यालय बना कर एक बहुत की अच्छा कार्य किया है क्योंकि अब उन गरीब परिवारों के भी छात्र-छात्राओं को कम फीस में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पहली बार CBSE बोर्ड के सरकारी स्कूल शुरू, प्राइवेट स्कूलों को देंगे टक्कर
उन्होंने बताया कि स्कूल में उन छात्र-छात्राओं के दाखिले किए जाएंगे जो बच्चे टेस्ट में पास होंगे. जिसकी प्रक्रिया सितम्बर महीने से शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मॉडल संस्कृति स्कूल में तैनात किए जाने वाले शिक्षकों का भी चंडीगढ़ में नियुक्त की गई कमेटी द्वारा साक्षात्कार लेने के बाद नियुक्ति की जाएगी.
सोहना के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल को मॉडल संस्कृति विद्यालय बनाये जाने पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल रामकुमार नैन ने बताया कि सोहनावासियो के लिए ये स्कूल मिल का पत्थर साबित होगा. बताया कि एक सेक्सन में 40 से 50 छात्र-छात्राओं के एडमिशन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चो के लिए इमारत की कमी है जिसका बजट पास किया हुआ है.