ETV Bharat / state

दहेज के लालची पिता ने किया बेटे और पुत्रवधु पर तलवार से किया हमला - latest sohna news

सोहना में दहेज के लालची पिता ने बेटे की शादी में मिले दहेज से खुश नहीं होने के चलते अपने बेटे और बेटे की पत्नी पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sohna Greedy father of dowry attacked son and son's wife with sword
दहेज के लालची पिता ने किया बेटे और बेटे की पत्नी पर तलवार से हमला
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:10 PM IST

सोहना : सोहना के भोंडसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. भोंडसी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव रिठौज में दहेज के दानव एक पिता ने अपने पुत्र और पुत्रवधु पर तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि बेटे की शादी में क्रेटा गाड़ी और पांच लाख 51 हजार की नगदी मिली थी. लेकिन पिता फॉर्च्यूनर गाड़ी और पचास लाख रुपये की मांग कर रहा था.

पीड़िता के दादा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी दो पोतियों की शादी रिठौज निवासी कांग्रेस के जिला महासचिव ओमबीर के पुत्रों के साथ की थी. लेकिन ओमबीर शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं था, जिसके चलते ओमबीर ने अपने पुत्र राहुल और पुत्रवधु बाला पर तलवार से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल दोनों का सोहना के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ओमप्रकाश पुत्र हीरा सिंह ने अपनी पुत्री बाला की शादी 24 अप्रैल 2018 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रिठौज निवासी राहुल पुत्र ओमबीर के साथ की थी. वहीं शादी में एक क्रेटा गाड़ी के साथ पाँच लाख 51 हजार रुपये की नगदी और अन्य सामान देकर धूमधाम के साथ बेटी की शादी की थी. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 50 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करने लगे, जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच आपसी पंचायतों का आयोजन भी किया गया. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ओमबीर ने अपने पुत्र और पुत्रवधु पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने ओमबीर और ओमबीर की पत्नी, राजकुमार उर्फ राजू, राजू की पत्नी पूनम, ओमबीर के भाई राज के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उक्त मामले में धारा 307 नहीं लगाई और ना ही अभी तक आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है.

ये खबर भी पढ़िए : सोहना: पलायन कर रहे मजदूरों को ग्रामीण बांट रहे भोजन

वहीं इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में धारा 307 लगाने के लिए डॉक्टर की राय ली जा रही है. अगर डॉक्टरों के अनुसार 307 बनती है तो मामले को 326 के साथ साथ 307 भी लगा दी जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी अभी घरों से फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सोहना : सोहना के भोंडसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. भोंडसी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव रिठौज में दहेज के दानव एक पिता ने अपने पुत्र और पुत्रवधु पर तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि बेटे की शादी में क्रेटा गाड़ी और पांच लाख 51 हजार की नगदी मिली थी. लेकिन पिता फॉर्च्यूनर गाड़ी और पचास लाख रुपये की मांग कर रहा था.

पीड़िता के दादा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी दो पोतियों की शादी रिठौज निवासी कांग्रेस के जिला महासचिव ओमबीर के पुत्रों के साथ की थी. लेकिन ओमबीर शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं था, जिसके चलते ओमबीर ने अपने पुत्र राहुल और पुत्रवधु बाला पर तलवार से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल दोनों का सोहना के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ओमप्रकाश पुत्र हीरा सिंह ने अपनी पुत्री बाला की शादी 24 अप्रैल 2018 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रिठौज निवासी राहुल पुत्र ओमबीर के साथ की थी. वहीं शादी में एक क्रेटा गाड़ी के साथ पाँच लाख 51 हजार रुपये की नगदी और अन्य सामान देकर धूमधाम के साथ बेटी की शादी की थी. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 50 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करने लगे, जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच आपसी पंचायतों का आयोजन भी किया गया. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ओमबीर ने अपने पुत्र और पुत्रवधु पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने ओमबीर और ओमबीर की पत्नी, राजकुमार उर्फ राजू, राजू की पत्नी पूनम, ओमबीर के भाई राज के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उक्त मामले में धारा 307 नहीं लगाई और ना ही अभी तक आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है.

ये खबर भी पढ़िए : सोहना: पलायन कर रहे मजदूरों को ग्रामीण बांट रहे भोजन

वहीं इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में धारा 307 लगाने के लिए डॉक्टर की राय ली जा रही है. अगर डॉक्टरों के अनुसार 307 बनती है तो मामले को 326 के साथ साथ 307 भी लगा दी जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी अभी घरों से फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.