गुरुग्राम: कोरोना के बढ़ते कहर ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. सोहना में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. संदिग्ध मरीज 10 दिन पहले यूरोप से भारत आया था.
आपको बता दें कि संदिग्ध मरीज शहर के विश्वकर्मा कॉलोनी में रह रहा था. संदिग्ध मरीज 10 दिन पहले दुबई होते हुए यूरोप से भारत लौटा था. जैसे ही मरीज अस्पताल में पहुंचा तो हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज को एडमिट किया.
एडमिट करने के बाद मरीज को सेक्टर 10 गुरुग्राम लिए रेफर कर दिया. वहीं डॉक्टर्स ने मरीज के परिजनों को विशेष हिदायत दी और जल्द ही उनकी भी जांच की जाएगी, लेकिन अभी तक गुरुग्राम से संदिग्ध मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि संदिग्ध के जाने के बाद पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया गया, ताकि लोगों में हड़कंप ना मचे.
ये भी जानें- कोरोना वायरस: पलवल के बीजेपी विधायक पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप
वहीं अधिकारियों ने सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि किसी तरह से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 हो गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव मामले गुरुग्राम से हैं. आपको बता दें कि गुरुग्राम में 21 मार्च तक 4234 लोगों की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई है.
वहीं, अभी तक गुरुग्राम में 131 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. बाकी हरियाणा से अभी 4 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. जिसमें फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला से 1-1 केस हैं.