गुरुग्राम: नए साल के जश्न में कोई खलल ना पड़े इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता कर दी हैं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक शहर में चार मुख्य जगहें चिन्हित की गई है. जहां पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. वाहनों के लिए सेक्टर-29 में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां वाहनों को खड़ा करने के बाद जश्न मनाने के लिए जाने वालों की जांच की जाएगी.
वहीं, रात को जश्न मनाकर वापस लौटने वालों की ड्रंक एंड ड्राइव नाके पर जांच होगी. अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस तक सस्पेंड किया जा सकता है. जश्न में किसी भी प्रकार का खलल ना हो, इसके लिए पुलिस ने पहले ही पब और बार संचालकों के साथ बैठक कर ली है.
पुलिस की मानें तो पब और बार संचालकों की निर्देश दिए गए हैं कि वो संदिग्धों एवं हुड़दंग मचाने वालों की पहले ही पहचान कर लें और उन्हें पब से बाहर कर दें. इसके अलावा संदिग्धों की आईडी अवश्य जमा कर लें. पुलिस की मानें तो पब और बार संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो समय पर अपने पब-बार को बंद कर दें और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.
एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों और स्टंटबाजों से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. अगर कोई भी हुड़दंग या स्टंटबाजी करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सुरक्षा कड़ी, 'हुड़दंग किया तो जेल में मनाना नए साल का जश्न'