गुरुग्राम: सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसके साथ ही ऑरेंज जोन में आने वाले साइबर सिटी गुरुग्राम को भी कई तरह की छूट दी गई है. गुरुग्राम में गली मोहल्लों की दुकानें और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में बनी मार्केट खुल रही हैं. सैलून और ब्यूटी पार्लर भी खोले जा सकते हैं, लेकिन शॉपिंग मॉल, गैलेरिया मार्केट, सदर बाजार जैसी बड़ी मार्केट अभी बंद रखी जाएंगी. जिन दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है उनके लिए भी सुबह 7 से लेकर शाम 7 बजे तक का वक्त रखा गया है.
छूट मिलने के बाद आज गुरुग्राम की सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिली. पहले जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन के चलते गुरुग्राम की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन प्रशासन की ओर से दी गई रियायतों के चलते सड़कों पर आज गाड़ियों दौड़ती हुई नजर आई.
गुरुग्राम के एक सैलून मालिक ने बताया कि सैलून में एक बार में सिर्फ एक ही ग्राहक आ रहा है. उसके बाद दूसरे ग्राहक को फोन करके ही बुलाया जा रहा है. इस बीच सैलून को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
किन उद्योगों को मिली है छूट ?
साइबर सिटी गुरुग्राम के ऑरेंज जॉन में होने के चलते आईएमटी मानेसर, इंडस्ट्रियल एरिया, आईडीसी, एसईजेड और औद्योगिक क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों,ई कॉमर्स, नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी उद्योग इकाइयों के मामले में पहले सप्ताह यानी 4 से 10 मई तक. आईटी और आईटीआई और ई-कॉमर्स कंपनियों का संचालन 50% स्टाफ के साथ किया जा सकता है और इस अवधि में सामान्य इकाइयां 75% स्टाफ के साथ संचालन शुरू कर सकती है.
वहीं दूसरे सप्ताह में यानी कि 11 से 17 मई की अवधि में आईटी, आईटीईएस कंपनियों, ई-कॉमर्स 75% और सामान्य इकाइयां 100% स्टाफ के साथ काम कर सकती है.
ये भी पढ़िए: शहीद मेजर अनुज को श्रीनगर हेडक्वॉटर में दी गई सलामी, कल होगा अंतिम संस्कार
गुरुग्राम ऑरेंज जॉन की श्रेणी में जरूर है, लेकिन गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुग्राम में अब तक 73 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि 44 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव कैसे का आंकड़ा 29 पहुंच गया है.