गुरुग्राम: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केएमपी हाईवे को जाम करने के आह्वान के बाद गुरुग्राम में फरुखनगर केएमपी से रूट डाइवर्ट किया गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: KMP-KGP एक्सप्रेस पर आज जाम लगा है, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दरअसल किसानों द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर 11 तारीख की सुबह 8 बजे तक केएमपी और केजीपी रोड जाम करने का आह्वान किया है, जिसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चालकों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये निर्देश वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि मेवात,पलवल और गुरुग्राम से पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी हाईवे पर फरुखनगर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: LIVE: तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज KMP-KGP जाम, यहां पढ़ें हर अपडेट
वहीं केएमपी हाईवे से पानीपत के लिए जाने वाले वाहनों को पंचगांव और फरुखनगर से ही रूट डायवर्जन करके केएमपी हाईवे से नीचे कर दिया गया जिससे लोगों का काफी समय बर्रबाद हुआ और कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: किसानों का विरोध झेल चुके सीएम फिर जाएंगे रोहतक, 6 जगह बनाए गए हेलीपैड, 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
फिलहाल फरुखनगर केएमपी एक्सप्रेसवे पर अभी तक कोई भी किसान जाम करने नहीं पहुंचा लेकिन एतिहात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल यहां पर तैनात किया गया है. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी यहां पर तैनात किए गए है जो हर गतिविधि पर नजर रख रहें है.