ETV Bharat / state

सोहना के एसडीएम कार्यालय में क्लर्क से बंदूक के दम पर लूट, आरोपी फरार

गुरुग्राम के सोहना में एसडीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क से लूट का मामला सामने आया है. ये वारदात तब हुई जब पीड़ित घर जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा था. बंदूक के दम पर आरोपियों ने व्यक्ति से एटीएम सहित कई कागजात और पैसे भी लूटे.

robbery from clerk in sohna
क्लर्क से बंदूक के दम पर लूट
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 6:56 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में एक व्यक्ति के साथ लूट का मामला सामने आया है. अलाउदीन नाम के व्यक्ति से बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क है.

लिफ्ट के बहाने व्यक्ति से लूट

मामला बीते 24 नवंबर का है जब अलाउदीन रात अपने घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी अलाउदीन के पास एक कार आकर रुकी, जिसमे पहले से ही चार लोग सवार थे. जिस कार में पीड़ित भी गुरुग्राम जाने के लिए बैठा था, उस कार के चालक ने बहाना करके कार को वापस ये कहकर मोड़ लिया कि उसका फोन भूल गया है.

क्लर्क से बंदूक के दम पर लूट, देखें वीडियो

बंदूक के दम पर हुई वारदात

जब पीड़ित ने कहा कि मुझे यही उतार दो और मैं किसी दूसरी गाड़ी से चला जाऊँगा तो गाड़ी में पहले से ही सवार लोगो ने पीड़ित को पकड़ लिया और उसके मुँह पर कपड़ा डालने के बाद पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित से सारे कागजात और रुपये छीन लिए. ये वारदात यहीं नहीं रुका, इसके बाद कार सवार आरोपी पीड़ित को एक सूनसान जगह पर ले गए.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: भ्रूण जांच गिरोह का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग के हत्थे चढ़े दो आरोपी

आरोपियों ने व्यक्ति से एटीएम कार्ड छीन कर पासवर्ड पूछा. दो आरोपियों ने एटीएम कार्ड से रुपये निकलने के लिए चले गए, वही दो आरोपियों ने पीड़ित को पकड़ रखा था. जब पीड़ित ने गलत पासवर्ड बताया तो आरोपियों ने पिस्तौल के दम पर सही पासवर्ड ले लिया और एटीएम से 12 हजार रुपये निकाल लिए.

पुलिस के हाथ खाली

गौरतलब है कि आरोपियों ने सिटी पुलिस थाना के सामने लगे कोटक महिंद्रा बैंक से 12 हजार रुपये निकाले थे. और अंत में आरोपरियों ने पीड़ित व्यक्ति को सूनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित किसी तरह सोहना सिटी पुलिस थाने पहुंचा और आपबीती बताई. पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर धारा 395 और 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. वारदात की कुछ तस्वीरें तो एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है.

गुरुग्राम: सोहना में एक व्यक्ति के साथ लूट का मामला सामने आया है. अलाउदीन नाम के व्यक्ति से बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क है.

लिफ्ट के बहाने व्यक्ति से लूट

मामला बीते 24 नवंबर का है जब अलाउदीन रात अपने घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी अलाउदीन के पास एक कार आकर रुकी, जिसमे पहले से ही चार लोग सवार थे. जिस कार में पीड़ित भी गुरुग्राम जाने के लिए बैठा था, उस कार के चालक ने बहाना करके कार को वापस ये कहकर मोड़ लिया कि उसका फोन भूल गया है.

क्लर्क से बंदूक के दम पर लूट, देखें वीडियो

बंदूक के दम पर हुई वारदात

जब पीड़ित ने कहा कि मुझे यही उतार दो और मैं किसी दूसरी गाड़ी से चला जाऊँगा तो गाड़ी में पहले से ही सवार लोगो ने पीड़ित को पकड़ लिया और उसके मुँह पर कपड़ा डालने के बाद पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित से सारे कागजात और रुपये छीन लिए. ये वारदात यहीं नहीं रुका, इसके बाद कार सवार आरोपी पीड़ित को एक सूनसान जगह पर ले गए.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: भ्रूण जांच गिरोह का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग के हत्थे चढ़े दो आरोपी

आरोपियों ने व्यक्ति से एटीएम कार्ड छीन कर पासवर्ड पूछा. दो आरोपियों ने एटीएम कार्ड से रुपये निकलने के लिए चले गए, वही दो आरोपियों ने पीड़ित को पकड़ रखा था. जब पीड़ित ने गलत पासवर्ड बताया तो आरोपियों ने पिस्तौल के दम पर सही पासवर्ड ले लिया और एटीएम से 12 हजार रुपये निकाल लिए.

पुलिस के हाथ खाली

गौरतलब है कि आरोपियों ने सिटी पुलिस थाना के सामने लगे कोटक महिंद्रा बैंक से 12 हजार रुपये निकाले थे. और अंत में आरोपरियों ने पीड़ित व्यक्ति को सूनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित किसी तरह सोहना सिटी पुलिस थाने पहुंचा और आपबीती बताई. पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर धारा 395 और 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. वारदात की कुछ तस्वीरें तो एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है.

Intro:सोहना के एसडीएम कार्यालय में क्लर्क के साथ लूटपाट

गाड़ी में लिफ्ट देकर हथियारों के बल पर मारपीट कर लुटा समान व एटीएम कार्ड

आरोपियों की एटीएम मशीन से रुपये निकालते समय की सीसीटीवी आई सामने

15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नही कर पाई आरोपियों की गिरफ्तारी

Body:वीओ...सोहना के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क के साथ लूटपाट करने का मामला सोहना सिटी थाना पुलिस ने 24 नवंबर को दर्ज किया था..जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी ले ली है..लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर आज भी पुलिस के हाथ खाली है..ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि जब एक सरकारी बाबू के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस पहचान होने के बाद भी 15 दिनों तक गिरफ्तार नही कर पाई तो आम लोगो के साथ पुलिस की कार्यवाही किस तरह की रहती होगी...

बाइट:-पीड़ित अलाउदीन ।

Conclusion:वीओ..मामला उस समय घटित हुआ जब गुरुग्राम में रहने वाला एसडीएम कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत अलाउदीन रात करीब नो बजे सोहना बस स्टैंड पर गुरुग्राम अपने घर जाने के लिए किसी वाहन के इंतजार में खड़ा हुआ था..तभी अलाउदीन के पास एक कार आकर रुकी जिसमे पहले से ही चार लोग बैठे हुए थे..जिस कार में पीड़ित भी गुरुग्राम जाने के लिए बैठ गया लेकिन कार का चालक कुछ दूर कार को गुरुग्राम की तरफ ले जाने के बाद यह कहकर वापिस मोड़ने लगा कि हमने गाड़ी में मिस्त्री के पास काम करवाया था.ओर हमारा फोन वही पर रह गया है..उसे लेकर आते है पीड़ित ने जब गाड़ी वापिस घुमाने पर यह कहा कि मुझे यही उतार दो मै किसी दूसरी गाड़ी से चला जाऊँगा तो गाड़ी में पहले से ही सवार लोगो ने पीड़ित को पकड़ लिया व मुँह पर कपड़ा डालने के बाद पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए सारे कागजात व रुपये छीन लिए जिसके बाद कार सवार आरोपी पीड़ित को एक शुमसान स्थान पर ले गए जहां पर आरोपी का एटीएम कार्ड छीन कर एटीएम का पासवर्ड पूछ कर दो आरोपी तो पीड़ित का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकलने के लिए चले गए वही दो आरोपियों ने पीड़ित को पकड रखा लेकिन पीड़ित ने सही पासवर्ड नही बता कर आरोपियों को गलत पासवर्ड बताया लेकिन आरोपियों ने सही पासवर्ड बताने के लिए पीड़ित की कनपटी पर रिवालर रख दी और कहने लगे कि मौत चाहिए या ठीक पासवर्ड बता रहा है..जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को ठीक पासवर्ड बता दिया जिसके बाद आरोपियों ने सिटी पुलिस थाना के सामने लगे कोटक महिंद्रा बैंक से 12 हजार रुपये निकाल लिए ..जिसके बाद आरोपी पीड़ित को वही सुमसान जंगल मे फेक फरार हो गए .पीड़ित किसी तरह सोहना सिटी पुलिस थाने पहुचा ओर आप बीती बताई ..पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर धारा 395,व 397 के खिलाफ मुकदमा तो जरूर दर्ज कर लिया है.लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस के हाथ अभी खाली है....

बाइट:-पीड़ित क्लर्क अलाउदीन।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.