गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरूग्राम में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं. गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार गुरूग्राम में बीते 24 घंटे में 1447 नए मरीज सामने आए (Corona Cases in Gurugram) हैं. जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजो की संख्या महज 645 रही. नए मरीजो के साथ सक्रिय मरीजो के आंकड़े में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. गुरुग्राम में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 4220 पहुंच चुका है जो बीते कई महीनों में सबसे अधिक (Corona Active Case In Gurugram) है.
गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो कोरोना के मामले बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है लोगों में लापरवाही. लोग ठीक से तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जिस वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए यह तक कहा कि अगर अभी भी लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में कोरोना और विकराल रूप ले सकता है
सीएमओ ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में पूरे हरियाणा में गुरुग्राम कोरोना का हॉटस्पॉट जिला बना (Gurugram Coronavirus Update) रहा. अब एक बार फिर गुरुग्राम में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.. ऐसे में जरूरत है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले.
ये भी पढ़ें-हरियाणा एमएलए डिस्पेंसरी में 6 स्वास्थ्य कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
गौतरलब है कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के 2176 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है. वहीं चंडीगढ़ में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है. चंडीगढ़ पीजीआई, सेक्टर 32 और सेक्टर 16 अस्पतालों में भी स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में शहर पर कोरोना विस्फोट का खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई कोरोना गाइडलाइन: 6 बजे के बाद 11 जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, मॉल से लेकर ऑटो चलाने तक के नए नियम लागू
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP