ETV Bharat / state

धर्मवीर सिंह ने राव इंद्रजीत के लिए सोहना में मांगा वोट - Etvbharat

गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह लोगों से वोट मांगने के लिए सोहना पहुंचे. उनके साथ महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह भी मौजूद रहे.

राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:15 AM IST

गुरुग्राम: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम सीट से बीते कल यानि शुक्रवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद वो भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के साथ वोट मांगने के लिए सोहना पहुंचे. सोहना में जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मवीर सिंह ने राव इंद्रजीत के पक्ष में वोट मांगे और दिल्ली बड़ौदा हाईवे का श्रेय राव इंद्रजीत सिंह को दिया.

धर्मवीर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतना बुरा हाल हो चुका है कि कांग्रेस से लोकसभा की टिकट लेने वाला कोई नहीं हैं. नवीन जिंदल की टिकट के लिए खुद राहुल गांधी ने उनको टिकट दिलाने की गारंटी ली. भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा में कांग्रेस की टिकट ली है. उनके घरों में प्रतिदिन पारिवारिक झगड़ा हो रहा है. बाप, बेटा से चुनाव लड़ने को कह रहा है तो बेटा, बाप से कह रहा है.

राव इंद्रजीत सिंह और धर्मबीर सिंह.

राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो पिछले लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वहां पर देश के प्रधानमंत्री को कोई फैसला लेने का हक नहीं था. उन्होंने कहा कि जहां पर देश के मुखिया को फैसले लेने का हक न हो भला वहां देश कैसे तरक्की कर सकता है. इतना ही नहीं राव ने कहा कि पिछली बार बीजेपी को 10 में से 7 लोकसभा सीटें मिली थी और प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 47 सीटें मिली थी और उसके बाद दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनी थी.

गुरुग्राम: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम सीट से बीते कल यानि शुक्रवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद वो भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के साथ वोट मांगने के लिए सोहना पहुंचे. सोहना में जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मवीर सिंह ने राव इंद्रजीत के पक्ष में वोट मांगे और दिल्ली बड़ौदा हाईवे का श्रेय राव इंद्रजीत सिंह को दिया.

धर्मवीर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतना बुरा हाल हो चुका है कि कांग्रेस से लोकसभा की टिकट लेने वाला कोई नहीं हैं. नवीन जिंदल की टिकट के लिए खुद राहुल गांधी ने उनको टिकट दिलाने की गारंटी ली. भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा में कांग्रेस की टिकट ली है. उनके घरों में प्रतिदिन पारिवारिक झगड़ा हो रहा है. बाप, बेटा से चुनाव लड़ने को कह रहा है तो बेटा, बाप से कह रहा है.

राव इंद्रजीत सिंह और धर्मबीर सिंह.

राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो पिछले लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वहां पर देश के प्रधानमंत्री को कोई फैसला लेने का हक नहीं था. उन्होंने कहा कि जहां पर देश के मुखिया को फैसले लेने का हक न हो भला वहां देश कैसे तरक्की कर सकता है. इतना ही नहीं राव ने कहा कि पिछली बार बीजेपी को 10 में से 7 लोकसभा सीटें मिली थी और प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 47 सीटें मिली थी और उसके बाद दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनी थी.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 19 Apr, 2019, 19:47
Subject: Fwd: सोहना स्क्रीप्ट & फ़ाइल गुरुग्राम लोकसभा छेत्र से बीजेपी के प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत के लिए मांगे वोट
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Fri 19 Apr, 2019, 19:23
Subject: सोहना स्क्रीप्ट & फ़ाइल गुरुग्राम लोकसभा छेत्र से बीजेपी के प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत के लिए मांगे वोट
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/49b7f7a071c0cedea1e6681bed43ab9520190419132616/dbdd87c4dfe35fc9263b78e3505d5a2820190419132616/a15775
5 files 
1904_sohna bjp workar mitting_1.wmv 
1904_sohna bjp workar mitting_speech 2 dhrambir singh mp.wmv
1904_sohna bjp workar mitting_speech dhrambir singh m.p.wmv 
1904_sohna bjp workar mitting_speech 2 rao inderjeet singh mp.wmv 
1904_sohna bjp workar mitting_speech rao inderjeet singh m.p.wmv 

गुरुग्राम लोकसभा छेत्र से बीजेपी के प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत के लिए मांगे वोट
भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा छेत्र से बीजेपी प्रत्याक्षी धर्मबीर सिंह ने मांगे वोट
धर्मबीर सिंह पिछली बार कांग्रेस सरकार में थे सोहना विधान सभा से मुख्य संसदीय सचिव
2014 लोकसभा में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे धर्मबीर व इंद्रजीत सिंह
धर्मबीर सिंह ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुला कर इंद्रजीत सिंह को दिलाया भारी मतों से जीत का भरोसा
वीओ...गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के साथ वोट मांगने के लिए सोहना पहुचे ..जहां पर धर्मबीर सिंह ने दिल्ली बरोदा हाइवे  का शेय राव इंद्रजीत सिंह को देते हुए कहा कि राव साहब नीति आयोग योजना के मेंबर थे ..जिन्होंने अपने छेत्र से एक मार्ग को निकलवाया है..जो लोकसभा वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है..
स्पीच:-1 चौ. धर्मबीर सिंह ।
वीओ...वही धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस का इतना बुरा हाल हो चुका है ..कि कांग्रेस की लोकसभा में टिकट लेने वाला कोई नही है..नवीन जिंदल की टिकट के लिए खुद राहुल गांधी ने उनको टिकट दिलाने की गारंटी ली ..वही धर्मबीर सिंह ने कहा कि जिन लोगो ने लोकसभा में कांग्रेस की टिकट ली है..उनके घरों में रोजाना पारिवारिक झगड़ा हो रहा है..बाप बेटा से चुनाव लड़ने की कह रहा है ..तो बेटा बाप से कह रहा है..इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है ..कांग्रेस पार्टी का...
स्पीच:-धर्मबीर सिंह ।
वीओ..राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि में पिछली योजना में ही कॉग्रेस को छोड़ कर लोकसभा चुनावों से कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुआ था ..जहां पर देश के प्रधानमंत्री को कोई फैसला लेने का हक नही था ..कहा कि जहां पर देश के मुखिया को फैसले लेने का हक न हो भला वहाँ देश कैसे तरक्की कर सकता है..ये आप खुद अंदाजा लगा सकते है.....
स्पीच:-राव इंद्रजीत सिंह।
वीओ..इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछली बार बीजेपी को आठ में से 7 सीट जीतकर ओर विधानसभा में 47 सीट जीतकर देश व प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाई थी..राव ने कहा कि मेवात को छोड़कर दक्षिण हरियाणा की ज्यादातर सीट बीजेपी के खाते में गई थी..तो हमारा फर्ज बनता है कि विकाश भी केंद्र सरकार ही नही प्रदेश सरकार भी दक्षिण हरियाणा का करे....
स्पीच:-राव इंद्रजीत सिंह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.