गुरुग्राम: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम सीट से बीते कल यानि शुक्रवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद वो भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के साथ वोट मांगने के लिए सोहना पहुंचे. सोहना में जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मवीर सिंह ने राव इंद्रजीत के पक्ष में वोट मांगे और दिल्ली बड़ौदा हाईवे का श्रेय राव इंद्रजीत सिंह को दिया.
धर्मवीर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतना बुरा हाल हो चुका है कि कांग्रेस से लोकसभा की टिकट लेने वाला कोई नहीं हैं. नवीन जिंदल की टिकट के लिए खुद राहुल गांधी ने उनको टिकट दिलाने की गारंटी ली. भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा में कांग्रेस की टिकट ली है. उनके घरों में प्रतिदिन पारिवारिक झगड़ा हो रहा है. बाप, बेटा से चुनाव लड़ने को कह रहा है तो बेटा, बाप से कह रहा है.
राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो पिछले लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वहां पर देश के प्रधानमंत्री को कोई फैसला लेने का हक नहीं था. उन्होंने कहा कि जहां पर देश के मुखिया को फैसले लेने का हक न हो भला वहां देश कैसे तरक्की कर सकता है. इतना ही नहीं राव ने कहा कि पिछली बार बीजेपी को 10 में से 7 लोकसभा सीटें मिली थी और प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 47 सीटें मिली थी और उसके बाद दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनी थी.