गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है. जिसके लिए सभी पार्टियां अब चुनावी मैदान में उतर चुकी है. लेकिन इस बार गुरुग्राम विधानसभा चुनाव के समीकरणों में बड़ा फेरबदल दखने को मिल सकता है. क्योंकि आहिरावल समाज से आने वाले राव भोपाल सिंह गुरुग्राम विधानसभा से चुनावी ताल ठोक रहे हैं.
बता दें कि राव भोपाल सिंह गुरुग्राम नगर निगम में अधिकारी के पद पर कर्यरत थे. आज उन्होंने नगर निगम पद से रिटायरमेंट ली है. रिटायरमेंट के बाद भोपाल सिंह के समर्थकों ने गुरुग्राम शहर के बड़े हिस्से में रोड शो निकाला.
इस रोड शो के दौरान सभी समर्थकों ने राव भोपाल की फोटो समेत एक टी-शर्ट पहनी हुई थी. जिसमें राव भोपाल सिंह के नीचे गुरुग्राम विधानसभा लिखा था. आगामी 1 तारीख को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: मनोहर मंत्रिमंडल की बैठक आज, जनता के लिए खुल सकता है पिटारा !
कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस मंच से वह अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन एक बात तो साफ है कि राव भोपाल सिंह के चुनावी मैदान में कदम रखने के बाद कहीं ना कहीं गुरुग्राम की राजनीति पर असर पड़ेगा.