गुरुग्रामः संडे को फंड डे बनाने के लिए आज गुरुग्राम में एमजी रोड पर राहगिरी का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर जागरुकता नाटक पेश किए. इसके अलावा बच्चों ने संदेश दिया कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए अपने आस-पास सफाई रखें, साथ ही बढ़ते ट्रैफिक को भी कम किया जाए. जिससे प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सकता है. विश्व एड्स दिवस के मौके पर राहगिरी में आए लोगों को जागरुक किया गया.
गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर बना गैस चैंबर
बॉक्सर अखिल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो प्रदूषण जैसी समस्या को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर एक गैस चेंबर का रूप ले चुका है और इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि लोगों में जागरूकता की कमी के साथ-साथ ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. इसके कारण भी प्रदूषण बढ़ रहा है. यही नहीं प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा तो हम खुले में चैन की सांस ले पाएंगे.
नाटक से किया जागरुक
वहीं राहगिरी के मौके पर स्कूली बच्चों ने भी समाज को एक ऐसा संदेश देने की कोशिश की जिससे भविष्य खुशहाल रह सके. छोटे-छोटे बच्चों ने साइकिल चलाकर और अपनी पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया कि पर्यावरण हमारे लिए किस तरह से जरूरी है और बढ़ते प्रदूषण के बीच हमें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों ने ये भी कहा कि अब अखिल की तरह ही हमें बॉक्सिंग रिंग में नहीं बल्कि प्रदूषण पर बॉक्सिंग चलानी पड़ेगी तभी जाकर प्रदूषण से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, आप भी 5 सौ मीटर तक भर सकते हैं उड़ान
विश्व एड्स दिवस पर किया जागरुक
गुरुग्राम में विश्व एड्स डे के अवसर पर राहगिरी का आयोजन किया गया. विश्व एड्स दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक किया गया. जिसमें लोगों को इसके लक्षण और इलाज के बारे में बताया गया. इस राहगिरी में पर्यावरण को साफ रखने और प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. जिसमें बॉक्सर अखिल कुमार ने शिरकत की और लोगों से प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए अपील की. हालांकि इस दौरान लोगों और बच्चों ने जमकर डांस भी किया.