गुरुग्राम: जिले के सोहना में गंदगी के ढेरों से कस्बा वासियों को निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार नई पहल करने जा रही है. जानकारी के अनुसार सरकार सोहना में कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट लगाने जा रही है.
900 करोड़ की लागात से तैयार होगा प्रोजेक्ट
बता दें कि इस प्रोजेक्ट में करीब 900 करोड़ रुपये की लागात आएगी. प्रोजेक्ट के लिए एजी डॉटर नाम की विदेशी कंपनी को नगर परिषद सोहना ने डंपिंग स्टेशन की ढाई एकड़ जमीन लीज पर देने का प्रस्ताव किया है.
प्रोजेक्ट लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले से निकलने वाले कूड़े को कंज्यूम कर उससे बिजली व बायोफ्यूल बनाया जाएगा. प्रोजेक्ट की जानकारी दे रहे अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में बिना किसी धुंआ व टॉक्सिक गैस के बिना प्रोडेक्शन किया जाएगा.
उपायुक्त को भेजी रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना प्रोजेक्ट के लिए परिषद ने प्रस्ताव पास करके जिला उपायुक्त को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के यहां से अनुमति आने के 1 साल बाद ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा और ये प्रोजेक्ट हरियाणा के अंदर इस तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के आरोपों पर हुड्डा का पलटवार, 'कांग्रेस हिंसा नहीं करती, बीजेपी का जादू देश से खत्म'