ETV Bharat / state

सोहना में लगेगा कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट, विदेशी कंपनी को लीज पर देगी ढाई एकड़ जमीन - कूड़े से बनेगी बिजली व बायोफ्यूल

गुरुग्राम के सोहना में नगर पालिका परिषद एक नया प्रेजेक्ट शुरू करने जा रही है. सोहना में 900 करोड़ रुपये की लागात से कूड़ से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का विदेशी कंपनी के साथ प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर रही है.

project to make electricity and biofuel from garbage in Sohna
सोहना में लगेगा कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:25 PM IST

गुरुग्राम: जिले के सोहना में गंदगी के ढेरों से कस्बा वासियों को निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार नई पहल करने जा रही है. जानकारी के अनुसार सरकार सोहना में कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट लगाने जा रही है.

900 करोड़ की लागात से तैयार होगा प्रोजेक्ट
बता दें कि इस प्रोजेक्ट में करीब 900 करोड़ रुपये की लागात आएगी. प्रोजेक्ट के लिए एजी डॉटर नाम की विदेशी कंपनी को नगर परिषद सोहना ने डंपिंग स्टेशन की ढाई एकड़ जमीन लीज पर देने का प्रस्ताव किया है.

सोहना में लगेगा कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले से निकलने वाले कूड़े को कंज्यूम कर उससे बिजली व बायोफ्यूल बनाया जाएगा. प्रोजेक्ट की जानकारी दे रहे अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में बिना किसी धुंआ व टॉक्सिक गैस के बिना प्रोडेक्शन किया जाएगा.

उपायुक्त को भेजी रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना प्रोजेक्ट के लिए परिषद ने प्रस्ताव पास करके जिला उपायुक्त को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के यहां से अनुमति आने के 1 साल बाद ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा और ये प्रोजेक्ट हरियाणा के अंदर इस तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के आरोपों पर हुड्डा का पलटवार, 'कांग्रेस हिंसा नहीं करती, बीजेपी का जादू देश से खत्म'

गुरुग्राम: जिले के सोहना में गंदगी के ढेरों से कस्बा वासियों को निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार नई पहल करने जा रही है. जानकारी के अनुसार सरकार सोहना में कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट लगाने जा रही है.

900 करोड़ की लागात से तैयार होगा प्रोजेक्ट
बता दें कि इस प्रोजेक्ट में करीब 900 करोड़ रुपये की लागात आएगी. प्रोजेक्ट के लिए एजी डॉटर नाम की विदेशी कंपनी को नगर परिषद सोहना ने डंपिंग स्टेशन की ढाई एकड़ जमीन लीज पर देने का प्रस्ताव किया है.

सोहना में लगेगा कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले से निकलने वाले कूड़े को कंज्यूम कर उससे बिजली व बायोफ्यूल बनाया जाएगा. प्रोजेक्ट की जानकारी दे रहे अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में बिना किसी धुंआ व टॉक्सिक गैस के बिना प्रोडेक्शन किया जाएगा.

उपायुक्त को भेजी रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना प्रोजेक्ट के लिए परिषद ने प्रस्ताव पास करके जिला उपायुक्त को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के यहां से अनुमति आने के 1 साल बाद ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा और ये प्रोजेक्ट हरियाणा के अंदर इस तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के आरोपों पर हुड्डा का पलटवार, 'कांग्रेस हिंसा नहीं करती, बीजेपी का जादू देश से खत्म'

Intro:सोहना जल्द होगा कूड़े के ढेरों से मुक्त

सोहना डंपिंग स्टेशन में लगेगा बायोडीजल व बिजली बनाने का प्लांट

विदेशी कंपनी ने डंपिंग स्टेशन लिया लीज पर

हरियाणा में इस तरह का पहला प्रोजेक्ट लगेगा सोहना में

900 करोड़ रुपये होंगे बायोडीजल प्रोजेक्ट पर खर्च 

सोहना परिषद को होगा भारी राजस्व का फायदा

Body:एंकर..सोहना में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों से अब कस्बा वासियो को निजात मिलने की संभावना है..जल्द ही सोहना में आने वाले समय में कूड़े से बिजली व बायोफ्यूल बनाने का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है ...इस प्रोजेक्ट में करीब 900 करोड रुपए की लागत आएगी  ...जिसके लिए एक विदेशी कंपनी को नगर परिषद सोहना ने डम्पिंग स्टेशन की ढाई एकड़ जमीन लीज पर देने का प्रस्ताव किया है ...इस प्रोजेक्ट के लगने के बाद शहर से प्रतिदिन  निकलने वाले कूड़े करकट को  कंज्यूम  करके उससे बिजली  व बायो  फ्यूल बनाया जाएगा ...सबसे बड़ी बात होगी इस प्रोजेक्ट में बिना किसी धुंआ व टॉक्सिक गैस के बिना कार्य किया जाएगा ..जिसके लिए परिषद ने प्रस्ताव पास करके उपायुक्त गुरुग्राम को भेज दिया है...जहाँ से अनुमति मिलने के बाद एक वर्ष में यह प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा इस तरह का हरियाणा में यह पहला प्रोजेक्ट होगा....

वीओ...सोहना में इस समय सबसे बड़ी समस्या कस्बे से निकलने वाला कूड़े को डंप करने की है... इसके लिए अरावली की तलहटी में नगर परिषद द्वारा डम्पिंग स्टेशन का प्रस्ताव पास कर कूड़े के ढेर लगा रही है जिसको लेकर आए दिन लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है ..जिसके निवारण के लिए ढाई एकड़ जमीन में एक विदेशी कंपनी को लीज पर देगा...परिषद ने एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू कर दी यह प्रोजेक्ट एजी डॉटर नाम की कंपनी लगाएगी.. सोहंना में आए दिन करीब 80 टन कूड़ा करकट निकलता है जिससे इस प्रोजेक्ट में प्रतिदिन इस कूड़े को कंज्यूम  किया जाएगा..वही जो एक वर्ष से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं उन्हें भी समाप्त कर दिया जाएगा ... इस प्रोजेक्ट के जरिए बिजली व बायोफ्यूल के अलावा पानी तैयार किया जाएगा ...सबसे बड़ी बात इस प्रोजेक्ट यह  होगी इन्हें बनाते समय इसमें ना कोई  धुंआ निकलेगा ना ही कोई वातावरण खराब होगा...

बाइट:- अजय पंघाल एक्शन नगर परिषद परिषद

Conclusion:वीओ:-इस प्रोजेक्ट को लगने के बाद नगर परिषद को भारी राजस्व का फायदा फायदा होगा ...जहां उन्हें लीज का पैसा मिलेगा वहीं उन्हें हर माह कूड़े को डंप करने में खर्च करने वाले लाखों रुपए में से छह सात लाख रुपए का फायदा हर महीने परिषद को होगा....

बाइट:-अजय पंघाल एक्शन नगर परिषद सोहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.