गुरुग्राम: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को गुरुग्राम पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है. जिसे लेकर पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा टीम तैयार की हैं, जो कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
इसी कड़ी में पुलिस ने बांस कुसला गांव के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो सोशल मीडिया के माध्यम से किसी की गिरफ्तारी को लेकर झूठी खबर फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था.
बता दें कि, कोविड-19 को लेकर पूरे देश से तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ये व्यक्ति किसी की गिरफ्तारी की झूठी खबर फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: निजामुद्दीन मरकज से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
एसीपी क्राइम, प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा टीमें तैयार की हैं, जो सोशल मिडीया पर अफवाह फैलाने वालोों पर नजर रखेंगे. वहीं, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का फोन बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.