ETV Bharat / state

पुलिस को मिले बीटेक, एमटेक, एमबीए की डिग्री वाले जवान, गृह मंत्री ने कहा हाईटेक होगी पुलिस

गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस को इतने काबिल जवान मिले हैं. इससे पुलिस विभाग तो हाईटेक होगा ही साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव भी होगा.

SOHANA
SOHANA
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 7:38 AM IST

गुरुग्रामः सोहना के आरटीसी भोंडसी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में गृह मंत्री अनिल ने पासिंग आउट परेड में शिरकत की और 1766 जवानों को शपथ दिलाई. नए जवानों में 1562 जवान ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, तो 204 जवान शहरी इलाके से भर्ती हुए हैं. पुलिस के नए जवानों में कई ग्रेजुएट और प्रोफेशन कोर्स किए जवान भी शामिल हैं.

ज्यादातर जवान प्रोफेशन कोर्स किए
सभी जवानों ने पहले गृह मंत्री को सलामी दी और उसके बाद गृह मंत्री ने सभी जवानों को शपथ दिलाई. इस बैच में 251 जवान पोस्ट ग्रेजुएट, 1071 ग्रेजुएट, 19 जवान एम. टेक., 198 जवान बी.टेक., 29 जवान एम.बी.ए., 10 जवान एम.सी.ए., 15 जवान बी.एड., 12 जवान बी.बी.ए., 14 जवान बी.सी.ए., 4 जवान बी.फार्मा, 4 जवान जे.बी.टी., 235 जवान 12वीं और मात्र 3 जवान दसवीं पास हैं.

पुलिस को मिले बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.ए. किए जवान, गृह मंत्री ने कहा हाईटेक होगी पुलिस.

नए जवानों से हाईटेक होगी पुलिस - गृह मंत्री
इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं की पुलिस में भर्ती हुई है. गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस को इतने काबिल जवान मिले है. इससे पुलिस विभाग तो हाईटेक होगा ही साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव भी होगा. उन्होंने दावा किया है कि अब पुलिस मजबूत भी होगी और जल्द ही सभी जवानों को उनके स्टेशन दे दिए जाएंगे.

हरियाणा पुलिस के लिए पंजाब के समान वेतन पर जल्द होगा काम - गृह मंत्री
हरियाणा पुलिस को पंजाब के बराबर सामान वेतन पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस पर जल्द काम किया जाएगा. वही पासिंग आउट परेड में जवानों ने जो परफॉर्मेंस दी, उसको देखते हुए अनिल विज ने सभी जवानों को 5 दिन का अवकाश देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः- मछली पालन की इस नई तकनीक से बढ़ा मुनाफा, दूर दराज के राज्यों में भी हो रही है चर्चा

गुरुग्रामः सोहना के आरटीसी भोंडसी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में गृह मंत्री अनिल ने पासिंग आउट परेड में शिरकत की और 1766 जवानों को शपथ दिलाई. नए जवानों में 1562 जवान ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, तो 204 जवान शहरी इलाके से भर्ती हुए हैं. पुलिस के नए जवानों में कई ग्रेजुएट और प्रोफेशन कोर्स किए जवान भी शामिल हैं.

ज्यादातर जवान प्रोफेशन कोर्स किए
सभी जवानों ने पहले गृह मंत्री को सलामी दी और उसके बाद गृह मंत्री ने सभी जवानों को शपथ दिलाई. इस बैच में 251 जवान पोस्ट ग्रेजुएट, 1071 ग्रेजुएट, 19 जवान एम. टेक., 198 जवान बी.टेक., 29 जवान एम.बी.ए., 10 जवान एम.सी.ए., 15 जवान बी.एड., 12 जवान बी.बी.ए., 14 जवान बी.सी.ए., 4 जवान बी.फार्मा, 4 जवान जे.बी.टी., 235 जवान 12वीं और मात्र 3 जवान दसवीं पास हैं.

पुलिस को मिले बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.ए. किए जवान, गृह मंत्री ने कहा हाईटेक होगी पुलिस.

नए जवानों से हाईटेक होगी पुलिस - गृह मंत्री
इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं की पुलिस में भर्ती हुई है. गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस को इतने काबिल जवान मिले है. इससे पुलिस विभाग तो हाईटेक होगा ही साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव भी होगा. उन्होंने दावा किया है कि अब पुलिस मजबूत भी होगी और जल्द ही सभी जवानों को उनके स्टेशन दे दिए जाएंगे.

हरियाणा पुलिस के लिए पंजाब के समान वेतन पर जल्द होगा काम - गृह मंत्री
हरियाणा पुलिस को पंजाब के बराबर सामान वेतन पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस पर जल्द काम किया जाएगा. वही पासिंग आउट परेड में जवानों ने जो परफॉर्मेंस दी, उसको देखते हुए अनिल विज ने सभी जवानों को 5 दिन का अवकाश देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः- मछली पालन की इस नई तकनीक से बढ़ा मुनाफा, दूर दराज के राज्यों में भी हो रही है चर्चा

Intro:सोहना में गृह मंत्री अनिल विज 

आरटीसी भौंडसी में पासिंग ऑट परेड में की शिरकत 

1766 जवानों ने ट्रैनिंग पूरी करके ली शपथ 

1562 जवानों ग्रामीण इलाके से हुए है भर्ती 

204 जवान शहरी इलाके से हुए भर्ती 

इस बार अधिकांश जवान ग्रेजवेशन औऱ प्रोफेशनल कोर्स करके आए 

Body:एंकर 

सोहना के आरटीसी भौंडसी पुलिस ट्रैनिंग सेंटर में गृह मंत्री अनिल ने पासिंग आउट परेड में शिरकत की और 1766 जवानों को शपथ दिलाई...वही इस मौके पर पहली दफा 1562 जवान  ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो 204 जवान शहरी इलाके से भर्ती हुई है....वही इस बार ग्रेजवेट और प्रोफेशनल कोर्स करके आए नौजवान पुलिस में भर्ती हुए है.....

Conclusion:वीओ-1

हरियाणा राज्य की लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए अब हरियाणा पुलिस को 1766 नए जवान मिल गए है....वीरवार को 1766 पुलिस के जवानों ने आरटीसी भौंडसी पुलिस ट्रैनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड में सभी जवानों ने शपथ लेकर अपनी इमादारी और मेहनत से सुरक्षा में तैनात रहकर अपने कर्तव्य निभाने की शपथ भी ली है...सभी जवानों ने पहले गृह मंत्री को सलामी दी और उसके बाद गृह मंत्री ने सभी जवानों को शपथ दिलाई..इस बैच में 251 जवान स्नात्कोत्तर तथा 1071 जवान स्नात्तक, 19 जवान एम. टेक, 198 जवान बी.टेक, 29 जवान एम.बी.ए., 10 जवान एम.सी.ए., 15 जवान बी.एड., 12 जवान बी.बी.ए., 14 जवान बी.सी.ए., 4 जवान बी. फार्मा, 4 जवान जे.बी.टी., 235 जवान 12वीं तथा मात्र 3 जवान दसवीं पास है....


बाइट, अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा सरकार 


वीओ-2

इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं की पुलिस में भर्ती हुई है.....वही हरियाणा पुलिस को इतने काबिल जवान मिले है...इससे पुलिस विभाग तो हाईटैक होगा इसके साथ साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव भी होगा....उन्होंने दावा किया है कि अब पुलिस मजबूत भी होगी और जल्द सभी जवानों को उनके स्टेशन दे दिए जायेंगे.....हरियाणा पुलिस को पंजाब के बराबर सामान वेतन पर भी गृह मंत्री ने कहा कि इस पर जल्द काम किया जायेगा....वही पासिंग आउट परेड में जवानों ने जो प्रफोर्मेंस की है उसको देखते हुए अनिल विज ने सभी जवानों को 5 दिन का अवकाश देने की घोषणा भी है.....

Last Updated : Jan 10, 2020, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.