गुरुग्राम: साइबर सिटी में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है जिस पर रोक लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस प्रयास कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट और छीना झपटी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर ले लिया है.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम में आता था और इफ्को चौक, शंकर चौक, राजीव चौक से ऐसी सवारी को देखता था जिनके पास एटीएम कार्ड लैपटॉप या कोई आभूषण हो.
बाद में वो उस व्यक्ति को गाड़ी में सवारी बना कर बैठाते थे और उसके साथ मारपीट कर उसके पास जो भी सामान हो उसे छीन लेते थे. आरोपी सवारी से उसके एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी सवारी को डरा धमकाकर उससे पूछ लेते थे और रास्ते में बादशाहपुर, सोहना बल्लभगढ़ में स्थित एटीएम मशीन से सवारी के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे.
बता दें कि पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को भोंडसी जेल मोड़ नाके के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिमांड पर आरोपी ने ऐसी 25 वारदातों को कबूला है.