गुरुग्राम: हरियाणा में रेप, महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले कम होने का नाम हीं ले रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं कोई न कोई महिला इन दरिंदो का शिकार हो जाती है. इस समय प्रदेश में चुनाव का माहौल चल रहा है. चुनाव के मद्दे नजर प्रदेशभर में पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है फिर भी अपराध कम नहीं हो रहा है.
गुरुग्राम में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म
ताजा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-50 से आया है. जहां एक आठवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपी युवक छात्रा के पड़ोसी बताए जा रहे हैं. आरोपियों के नाम प्रदीप और अमित बताए जा रहे हैं. अमित प्रदीप के मामा का लड़का है.
भाई को मारने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म
ये दोनों युवक छात्रा को बहला फुसला कर ले गए और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. जब छात्रा ने उनको विरोध किया तो आरोपी युवकों ने पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने सारी वारदात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी.
आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म
आठवीं की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस केस की आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:-पत्नी को बाल पकड़ कर घसीट-घसीट कर पीटता रहा और लोग बनाते रहे वीडियो
हरियाणा में बढ़ा क्राइम का ग्राफ
हरियाणा में यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हो. आएदिन प्रदेशभर से इस प्रकार की वारदातें होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद सोया हुआ है. हरियाणा पुलिस ने चंडीगढ़ में खुद प्रेस वार्ता कर ये कबूला था कि हरियाणा में क्राइम का ग्राफ पहले से बढ़ा है.