गुरुग्रामः हरियाणा के सियासी रण में राष्ट्रीय पार्टियों के स्टार प्रचारकों की एंट्री होने वाली है. सोमवार यानी आज प्रधानमंत्री हरियाणा में चुनावी हुंकार भरेंगे. पीएम मोदी की प्रदेश में चार चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं.
पीएम बल्लभगढ़ से रैली का आगाज करेंगे. इसके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी टोहाना से अपनी चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगे. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी इसी दिन नूंह से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे. राहुल की पहली चुनावी रैली नूंह में ही होगी.
मोदी बढ़ाएंगे सियासी गर्मी
पीएम मोदी की 15 अक्टूबर को दो रैलियां चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित हैं, जबकि मोदी की चौथी रैली हिसार में होनी है. बीजेपी को उम्मीद है कि मोदी की इन रैलियों के बाद प्रदेश की सियासी हवा पूरी तरह से बदल जाएगी. बीजेपी नेता और बीजेपी उम्मीदवार बेसब्री से मोदी की रैलियों का इंतजार कर रहे हैं.
अमित शाह की चुनावी हुंकार
वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आज हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के सामने विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. रैली के माध्यम से अमित शाह बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के लिए वोटिंग अपील करेंगे और चुनावी हुंकार भरेंगे.
ये भी पढ़ेंः अबकी बार वादों की बौछार, जानिए किस पार्टी ने घोषणा पत्र में किये कौन-से बड़े वादे ?
राहुल गांधी से कांग्रेसियों की उम्मीदें
राहुल गांधी 14 अक्टूबर को नूंह में एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बड़े नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेसी उममीदवारों को भी अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से ढेरों उम्मीदें हैं.
किस ओर करवट लेगी सियासी हवा?
गौरतलब है कि आज हरियाणा में दिग्गजों की रैलियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. देखने वाली बात ये होगी कि राजनीतिक दलों के इन स्टार प्रचारकों के दौरे से हरियाणावासियों पर कितना फर्क पड़ता है.
ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर राहुल गांधी की जनसभा के बाद किस तरह की सियासत गर्माती है, क्या कांग्रेस एक बार फिर सत्ता वापसी कर पाएगी या फिर पीएम मोदी और अमित शाह हरियाणा की जनता का दिल जीतकर एक बार फिर प्रदेश बीजेपी की सरकार बनाने में कामयाब हो पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस और INLD का घोषणा पत्र रिसोर्सेज से बाहर, क्या डाका डालेंगे ये लोग?'