गुरुग्राम: नगर निगम शहर के विकास के लिए कितना तत्पर रहता है. इसका अंजादा आप तस्वीर देखकर लगा सकते हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहा ये 4 फुट चौड़ा और 7 फीट गहरा गड्ढा इस बात का सबूत है कि साइबर सिटी में अधिकारी इतने व्यस्त हैं कि उनके पास इस गड्ढे को भरने का वक्त नहीं है. किसी को कोई परेशानी हो..या फिर कोई हादसा क्या फर्क पड़ता है.
सप्ताह बाद भी नहीं भरा गया गड्ढा
दरअसल फिरोज गांधी कॉलोनी नंबर-2 में 6 दिन पहले पानी कनेक्शन की मास्टर लाइन को सूर्य विहार कॉलोनी से जोड़ा गया. जिसके लिए ये निगम अधिकारियों को ये विशालकाय गड्ढा खोदना पड़ा. लेकिन 6 दिन बीत गए. अधिकारी इस गड्ढे को भरना ही भूल गए.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
जब इस बारे में पार्षद से बात की गई तो वो भी निगम अधिकारियों पर दोष मड़कर पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गायब हुई बाइक, लोगों ने खोजबीन के बाद बाहर निकाली
बता दें दो दिन पहले भी इस गड्ढे में बाइक सवार गिर गया था. गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया. इसके बाद भी गुरुग्राम प्रशासन ने कोई सीख नहीं ली है.