ETV Bharat / state

फिर विवादों में गुरुग्राम का अप्पू घर, धोखाधड़ी के आरोप में लोगों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात - गुरूग्राम अप्पू घर

साइबर सिटी गुरुग्राम में बने अप्पू घर यानी गर्मियों में मन बहलाने वाला वाटर पार्क जिसमें लोग गर्मियों में अपने परिवार के साथ मस्ती करने आते हैं. इसी वाटर पार्क के खिलाफ गुरुग्राम में एक मामला सामने आया (Farud In Appu Ghar Gurugram) है. जिसमें अप्पू घर में इन्वेस्ट कर चुके लोगों ने आज अप्पू घर का विरोध किया है

Appu Ghar Gurugram
फिर विवादों में गुरुग्राम का अप्पू घर, धोखाधड़ी के आरोप में लोगों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:22 AM IST

गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बने अप्पू घर यानी गर्मियों में मन बहलाने वाला वाटर पार्क जिसमें लोग गर्मियों में अपने परिवार के साथ मस्ती करने आते हैं. इसी वाटर पार्क के खिलाफ गुरुग्राम में एक मामला सामने आया (Farud In Appu Ghar) है. जिसमें अप्पू घर में इन्वेस्ट कर चुके लोगों ने आज अप्पू घर का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि पांच साल पहले अप्पू घर में उन्होंने तकरीबन 40 से 50 लाख रुपये की इन्वेस्टमन्ट की थी. जिसके बदले में अप्पूघर एडमिनिस्ट्रेशन को दुकानें इन लोगों को मुहैया करानी थी. मगर अभी तक दुकानों की सही कीमत इन लोगों को नहीं दी गई है.

गुरूग्राम अप्पू घर प्रोजेक्ट में अपने जीवनभर की पूंजी इन्वेस्ट करने वाले गुरुग्राम और आस-पास के गांव के रहने वाले हैं. इस समस्या को लेकर यह लोग आज गुरुग्राम कि पुलिस कमिश्नर से (Farud In Appu Ghar Gurugram) मिले और बताया कि इस पूरे मामले में अब तक 34 से ज्यादा एफआइआर दर्ज हो चुकी है. इससे पहले भी यह लोग सीएम विंडो और गुरुग्राम के अधिकारियों से मिल चुके हैं. मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई भी निवारण इन लोगों का नहीं किया गया है.

कब शुरू हुआ था प्रोजेक्ट- बता दें कि 2011 -12 इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था. साल बिल्डर्स को साल 2015 तक लोगों इसका पजेशन देना था. क्योंकि इस प्रोजेक्ट के जरिए इन्वेस्टर से 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक वसूले गए थे. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में यह सोचकर इन्वेस्ट किया था कि अप्पू घर के साइड में ही एक शॉपिंग मॉल और फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर बनना था. वे इस उम्मीद में थे कि वे जो पैसे वे इन्वेस्ट कर रहे हैं वे आने वाले वक्त में कहीं ना कहीं बढ़कर मिलेगा. इन पैसों से वे या तो रोजगार कर लेगे या जीवन यापन करने में उन्हें इन पैसों से मदद मिलेगी. मगर वक्त की मार ने इन लोगों को आज इस तरह दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है.

बता दें कि अप्पूघर के कई बार मालिक बदले जा चुके हैं और कई बार यह बेचा जा चुका है. लोगों की माने तो अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया है. जो कभी चेक इनके पास थे उन चेक के बाद भी मेल कर कहा गया कि इन चेक को अकाउंट में ना लगाएं क्योंकि कंपनी के पास पैसा नहीं है. जिसके बाद इन लोगों ने चेक को अकाउंट में नहीं लगाया और आज तक अपनी राशि को नहीं हासिल कर पाए हैं.

गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बने अप्पू घर यानी गर्मियों में मन बहलाने वाला वाटर पार्क जिसमें लोग गर्मियों में अपने परिवार के साथ मस्ती करने आते हैं. इसी वाटर पार्क के खिलाफ गुरुग्राम में एक मामला सामने आया (Farud In Appu Ghar) है. जिसमें अप्पू घर में इन्वेस्ट कर चुके लोगों ने आज अप्पू घर का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि पांच साल पहले अप्पू घर में उन्होंने तकरीबन 40 से 50 लाख रुपये की इन्वेस्टमन्ट की थी. जिसके बदले में अप्पूघर एडमिनिस्ट्रेशन को दुकानें इन लोगों को मुहैया करानी थी. मगर अभी तक दुकानों की सही कीमत इन लोगों को नहीं दी गई है.

गुरूग्राम अप्पू घर प्रोजेक्ट में अपने जीवनभर की पूंजी इन्वेस्ट करने वाले गुरुग्राम और आस-पास के गांव के रहने वाले हैं. इस समस्या को लेकर यह लोग आज गुरुग्राम कि पुलिस कमिश्नर से (Farud In Appu Ghar Gurugram) मिले और बताया कि इस पूरे मामले में अब तक 34 से ज्यादा एफआइआर दर्ज हो चुकी है. इससे पहले भी यह लोग सीएम विंडो और गुरुग्राम के अधिकारियों से मिल चुके हैं. मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई भी निवारण इन लोगों का नहीं किया गया है.

कब शुरू हुआ था प्रोजेक्ट- बता दें कि 2011 -12 इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था. साल बिल्डर्स को साल 2015 तक लोगों इसका पजेशन देना था. क्योंकि इस प्रोजेक्ट के जरिए इन्वेस्टर से 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक वसूले गए थे. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में यह सोचकर इन्वेस्ट किया था कि अप्पू घर के साइड में ही एक शॉपिंग मॉल और फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर बनना था. वे इस उम्मीद में थे कि वे जो पैसे वे इन्वेस्ट कर रहे हैं वे आने वाले वक्त में कहीं ना कहीं बढ़कर मिलेगा. इन पैसों से वे या तो रोजगार कर लेगे या जीवन यापन करने में उन्हें इन पैसों से मदद मिलेगी. मगर वक्त की मार ने इन लोगों को आज इस तरह दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है.

बता दें कि अप्पूघर के कई बार मालिक बदले जा चुके हैं और कई बार यह बेचा जा चुका है. लोगों की माने तो अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया है. जो कभी चेक इनके पास थे उन चेक के बाद भी मेल कर कहा गया कि इन चेक को अकाउंट में ना लगाएं क्योंकि कंपनी के पास पैसा नहीं है. जिसके बाद इन लोगों ने चेक को अकाउंट में नहीं लगाया और आज तक अपनी राशि को नहीं हासिल कर पाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.