गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 109 की चिंतल्स पैराडिसो सोसायटी (Chintels Paradiso) में 10 फरवरी को एक साथ 6 फ्लोर की छत गिर गई थी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. जांच के बाद अब गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने D टावर को गिराने के आदेश (Chintels Paradiso Society D Tower) जारी कर दिये हैं. दरअसल इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सोसायटी के निवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आईआईटी दिल्ली की टीम से इस टावर के स्ट्रक्चर की जांच कराई थी.
आईआईटी दिल्ली की टीम ने चिंतल्स पैराडिसो सोसायटी के D टावर (Chintels Paradiso Society D tower demolition) की क्वालिटी जांच में पाया गया कि यह टावर रहने लायक नहीं है और इसके इस्तेमाल में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. जिसकी वजह से यह पूरा हादसा हुआ. लंबी छानबीन और जांच के बाद गुरुग्राम डीसी निशांत यादव ने टावर को गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि टावर को कब गिराया जाएगा और किस तरह से गिराया जाएगा, इसको लेकर डिटेल ऑर्डर सोमवार को जारी किए जाएंगे.
गुरुग्राम के डीसी की निशांत यादव (Gurugram DC Nishant Yadav) की मानें तो इस टावर को नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर गिराया जाएगा. जिसको लेकर लगातार गुरुग्राम जिला प्रशासन नोएडा अथॉरिटी के संपर्क में है. जैसे ही टावर को गिराने की डेट और समय तय हो जाएगा तो फिर ट्विन टावर के आधार पर इस चिंतल्स पैराडिसो सोसाइटी के D टावर को भी जमींदोज कर दिया जाएगा. गुरुग्राम के डीसी की मानें तो चिंतल पैराडिसो सोसाइटी के हादसे के बाद गुरुग्राम की कुल 70 बिल्डिंगों की शिकायत उनके पास पहुंची थी. जिनमें से 16 बिल्डिंगों के स्ट्रक्चर की जांच की जा रही है. जिनकी फाइनल रिपोर्ट 15 नवंबर तक आ जाएगी.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सोसायटी को बनाने वाले बिल्डर को आदेश जारी किये हैं कि D टावर के अलॉटियों से क्लेम सेटेलमेंट करे. बिल्डर या तो लोगों को उनका पैसा दे या फिर कहीं फ्लैट दे. लेकिन तय समयसीमा में बिल्डर को लोगों की जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई का हिसाब देना होगा. आपको बता दें कि चिंतल्स पैराडिसो सोसाइटी के D टावर में कुल 50 फ्लैट हैं. सोसायटी के दूसरे टावर E और F की भी आईआईटी दिल्ली की टीम जांच कर रही है. जांच में पता लगाया जा रहा है कि E और F टावर का कंस्ट्रक्शन किस क्वालिटी का है. अगर E और F टावर की क्वालिटी भी खराब पाई गई तो उन्हें भी गिराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- CBI करेगी गुरुग्राम चिंतल सोसायटी हादसे की जांच, मुख्यमंत्री ने की घोषणा