ETV Bharat / state

'अगर कांग्रेस ने बरोदा में काम किया होता तो हुड्डा सोनीपत के काम वहां नहीं गिनवाते' - OP Dhankhar target Hooda

ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. ओपी धनखड़ ने कहा कि यदि कांग्रेस ने बरोदा में काम किए होते तो हुड्डा को सोनीपत के विकास कार्य को वहां नहीं गिनवाने पड़ते. उन्होंने कहा कि बरोदा के लोग विकास चाहते है और बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी.

OP Dhankar targets Congress on Baroda by-election
OP Dhankar targets Congress on Baroda by-election
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:59 PM IST

गुरुग्राम: बरोदा उपचुनाव को अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. सारी पार्टियां इस चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी जीत का दावा ठोक दिया है. इस चुनाव को लेकर राजनीति बयानबाजी भी तेज हो गई है.

इस बीच बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने इस उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. ओपी धनखड़ ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को बीजेपी ने इस चुनाव के मद्देनजर एक बैठक रखी है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, देखें वीडियो

धनखड़ ने कहा कि हमारी पार्टी बरोदा उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बरोदा में विकास का काफी अभाव था. बरोदा के लोग भी विकास चाहते हैं. इस दौरान वो कांग्रेस पर भी निशाना साधना नहीं भूले. उन्होंने प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया और कहा कि हुड्डा सोनीपत के विकास को बरोदा में गिनवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने बरोदा का विकास किया होता तो वो किसी और जिले में किए गए कार्य को बरोदा में नहीं गिनवा रहे होते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वाणी सेवा कर रही है बीजेपी जनसेवा करेगी.

ये भी पढ़ें- 6 अक्टूबर को हरियाणा में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने बनाई रणनीति

बता दें कि धनखड़ गुरुग्राम के दौरे पर थे. लॉकडाउन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों पर बनाई गई है. इस समिति को लेकर सभी 22 जिलों की 'सेवा ही संगठन' ई-बुक का लोकार्पण किया गया था. ओपी धनखड़ ने इस ई-बुक को हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में लॉन्‍च किया.

कब हैं बरोदा उपचुनाव?

आखिरकार बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बरोदा सहित अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान किया है.

गुरुग्राम: बरोदा उपचुनाव को अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. सारी पार्टियां इस चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी जीत का दावा ठोक दिया है. इस चुनाव को लेकर राजनीति बयानबाजी भी तेज हो गई है.

इस बीच बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने इस उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. ओपी धनखड़ ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को बीजेपी ने इस चुनाव के मद्देनजर एक बैठक रखी है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, देखें वीडियो

धनखड़ ने कहा कि हमारी पार्टी बरोदा उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बरोदा में विकास का काफी अभाव था. बरोदा के लोग भी विकास चाहते हैं. इस दौरान वो कांग्रेस पर भी निशाना साधना नहीं भूले. उन्होंने प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया और कहा कि हुड्डा सोनीपत के विकास को बरोदा में गिनवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने बरोदा का विकास किया होता तो वो किसी और जिले में किए गए कार्य को बरोदा में नहीं गिनवा रहे होते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वाणी सेवा कर रही है बीजेपी जनसेवा करेगी.

ये भी पढ़ें- 6 अक्टूबर को हरियाणा में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने बनाई रणनीति

बता दें कि धनखड़ गुरुग्राम के दौरे पर थे. लॉकडाउन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों पर बनाई गई है. इस समिति को लेकर सभी 22 जिलों की 'सेवा ही संगठन' ई-बुक का लोकार्पण किया गया था. ओपी धनखड़ ने इस ई-बुक को हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में लॉन्‍च किया.

कब हैं बरोदा उपचुनाव?

आखिरकार बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बरोदा सहित अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.