गुरुग्राम: सेक्टर 40 के एक मकान में अचनानक आग (fire in sector 40 house gurugram) लग गई. जिसकी वजह से सुरेश नाम के शख्स की मौत हो गई. सुरेश के अलावा उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी आग में झुलस गए. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीद के मुताबिक रात करीब 12 बजे ये हादसा हुआ. उस वक्त पूरा परिवार सोया हुआ था. जिसके चलते उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया.
चश्मदीद ने बताया कि रात करीब 12 बजे कमरे से धुंआ आने लगा, फिर कमरे के अंदर से चीखने सुनाई देने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें बाहर तक आने लगी. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखा कर कमरे की खिड़की को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने कमरे का गेट खोल कर सुरेश को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड के जंगल में मिला 8वीं के छात्र का शव, हाथ पैर बांध सिर कुचलकर गई हत्या
इस हादसे में सुरेश की पत्नी और तीन बच्चे आग में झुलस गए हैं. जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी. शायद उसी में हुए शॉर्ट सर्किट (fire in electric scotty in gurugram) से ये हादसा हुआ है. फिलहाल मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app