ETV Bharat / state

जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बनी जंग का मैदान, नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े - Students fight in GD Goenka university

गुरुग्राम की GD Goenka University का खेल का मैदान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया. घटना शुक्रवार की है जब यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया के छात्र फुटबॉल मैच खेल रहे थे, उसी दौरान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच झड़प हो गई. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कुछ भारतीय छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं. (Students fight in GD Goenka university). पुलिस ने इस मामले में क्रॉस FIR दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर...

नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े
नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 10:00 AM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम की नामी GD Goenka University का खेल का मैदान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया. घटना शुक्रवार की है जब यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया के छात्र फुटबॉल मैच खेल रहे थे, उसी दौरान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच झड़प हो गई. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कुछ भारतीय छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं. (Students fight in GD Goenka university).

ये पहली बार नहीं है जब जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में छात्रों के गुट आपस में भिडे हों. करीब एक महीने पहले भी नाइजीरिया छात्र के कैंपस में दोनों गुटों में झड़प हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल गुरुग्राम की जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को विदेशी और भारतीय मूल के छात्रों में हुई झगप के संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया है. इस बार पुलिस ने नाइजीरियाई मूल के छात्र रबिओ महमूद की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बनी जंग का मैदान, नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े

पुलिस में दी शिकायत में रबिओ महमूद छात्र ने भारतीय मूल के छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि इससे पहले पुलिस ने भारतीय छात्र सुलतान खान की शिकायत पर विदेशी मूल के छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज कराया था. सुलतान खान ने पुलिस को बताया था कि नाइजीरियाई मूल के 3 छात्रों ने उसे हॉकी, लोहे की रॉढ़ और डंडों से हमला करके पीटा था. (clash between foreign and indian students)

ये भी पढ़ें: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं खत्म, नकल के 372 मामले दर्ज

दरअसल जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी (gd goenka university Gurugram Haryana) में फुटबॉल मैदान में नाइजीरियाई व भारतीय मूल के छात्र अपने-अपने साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे. उसी दौरान एक नाइजीरियाई मूल के निवासी की भारतीय मूल के छात्र से बहस हो गई. इसके बाद दोनों की गुट के छात्र आपस में भीड़ गए. सूत्रों की मानें तो भारतीय मूल के सभी छात्र यूनिवर्सिटी के होस्टल में ही रहते हैं. जबकि नाइजीरियाई मूल के छात्र यूनिवर्सिटी से बाहर सोसायटी में रहते हैं. (Nigerian and indian Students fight).

गुरुग्राम: गुरुग्राम की नामी GD Goenka University का खेल का मैदान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया. घटना शुक्रवार की है जब यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया के छात्र फुटबॉल मैच खेल रहे थे, उसी दौरान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच झड़प हो गई. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कुछ भारतीय छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं. (Students fight in GD Goenka university).

ये पहली बार नहीं है जब जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में छात्रों के गुट आपस में भिडे हों. करीब एक महीने पहले भी नाइजीरिया छात्र के कैंपस में दोनों गुटों में झड़प हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल गुरुग्राम की जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को विदेशी और भारतीय मूल के छात्रों में हुई झगप के संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया है. इस बार पुलिस ने नाइजीरियाई मूल के छात्र रबिओ महमूद की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बनी जंग का मैदान, नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े

पुलिस में दी शिकायत में रबिओ महमूद छात्र ने भारतीय मूल के छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि इससे पहले पुलिस ने भारतीय छात्र सुलतान खान की शिकायत पर विदेशी मूल के छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज कराया था. सुलतान खान ने पुलिस को बताया था कि नाइजीरियाई मूल के 3 छात्रों ने उसे हॉकी, लोहे की रॉढ़ और डंडों से हमला करके पीटा था. (clash between foreign and indian students)

ये भी पढ़ें: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं खत्म, नकल के 372 मामले दर्ज

दरअसल जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी (gd goenka university Gurugram Haryana) में फुटबॉल मैदान में नाइजीरियाई व भारतीय मूल के छात्र अपने-अपने साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे. उसी दौरान एक नाइजीरियाई मूल के निवासी की भारतीय मूल के छात्र से बहस हो गई. इसके बाद दोनों की गुट के छात्र आपस में भीड़ गए. सूत्रों की मानें तो भारतीय मूल के सभी छात्र यूनिवर्सिटी के होस्टल में ही रहते हैं. जबकि नाइजीरियाई मूल के छात्र यूनिवर्सिटी से बाहर सोसायटी में रहते हैं. (Nigerian and indian Students fight).

Last Updated : Oct 18, 2022, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.