गुरुग्राम: जहां लोग नये साल के स्वागत के धूमधाम से जश्न मना रहे (New Year Celebration in Gurugram) थे, तो वहीं कुछ जगहों में नशे में चूर लोगों ने उपद्रव मचा दिया. बात कर रहे हैं दिल्ली से सटे गुरुग्राम कि जहां नये साल के मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने जमकर हुड़दंग मचाया. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हुए तो व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल ने आगे आकर सब कुछ संभालने का प्रयास किया.
गुरूग्राम के पॉश इलाके में शामिल एमजी रोड पर लोगों ने नशेबाजी की. इसके साथ ही हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की. बता दें कि गुरुग्राम के इस पॉश इलाके में सबसे ज्यादा संख्या में पब और बार हैं. गुरुग्राम पुलिस के कड़े इंतजाम किए जाने के बावजूद यहां लोग खुले में शराब पीते नजर आए तो कहीं हुड़दंग मचाते हुए नजर आए. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने लाठी-डंडों से हुड़दंगियों को खदेड़ (hubbub in New Year celebrations in Gurugram) दिया.
यह भी पढ़ें-New Year Celebration in Chandigarh: नए साल के जश्न के लिए सजा चंडीगढ़, सेक्टर 17 में बनाई गई एफल टॉवर की रिप्लिका
दरअसल, गुरुग्राम के साइबर हब सेक्टर-29 में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने नए साल को इंजॉय किया लेकिन वहीं एमजी रोड की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर गई. गुरुग्राम के एमजी रोड पर नशे में चूर हुड़दंगियों और शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. यहां पर पुलिस व्यवस्था का भी हुड़दंगियों पर कोई असर होता नजर नहीं आया. पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से व्यवस्था को संभाला. बता दें कि बीते तीन साल के बाद इस बार सबसे ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ देखी (New Year 2023) गई.