ETV Bharat / state

आ गया नया साल, कुछ इस अंदाज में गुरुग्राम वासियों ने किया 2020 का स्वागत

साइबर सिटी गुरुग्राम में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. इस दौरान जहां गुरुग्राम पुलिस मुस्तैद दिखाई दी तो वहीं गुरुग्राम वासियों ने भी जमकर मौज मस्ती के साथ साल 2020 का स्वागत किया.

new year celebration in gurugram
नए साल का जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 10:08 AM IST

गुरुग्राम: नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. देश और दुनिया में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. अगर बात गुरुग्राम की करें तो यहां भी लोग ने झुमकर पुराने साल को विदाई दी.

कुछ इस अंदाज में मना नए साल का जश्न

कड़ाके की सर्दी के बावजूद साइबर सिटी गुरुग्राम में लोगों को हुजूम देखने को मिला. सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली सहित दूसरे जगहों से भी लोग गुरुग्राम सिर्फ नए साल का जश्न मानने पहुंचे. लोगों की ज्यादा संख्या को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.

गुरुग्राम पुलिस दिखी मुस्तैद
गुरुग्राम पुलिस के 3 हजार पुलिसकर्मी सेक्टर 29, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के कई इलाकों सहित अलग-अलग जगहों पर तैनात थे, ताकि हुड़दंग और मारपीट को रोका जा सके. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने बताया कि गुरुग्राम में लोगों ने शांति और बिना किसी झगड़े के जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को नए साल की बधाई भी दी.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया गया नए साल का स्वागत

छात्रों ने परिवार संग मनाया जश्न
वहीं नए साल का जश्न मानने पहुंचे कुछ छात्रों ने बताया कि वो हर साल इसी तरह परिवार के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. वो यही उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए अच्छा हो.

गुरुग्राम: नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. देश और दुनिया में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. अगर बात गुरुग्राम की करें तो यहां भी लोग ने झुमकर पुराने साल को विदाई दी.

कुछ इस अंदाज में मना नए साल का जश्न

कड़ाके की सर्दी के बावजूद साइबर सिटी गुरुग्राम में लोगों को हुजूम देखने को मिला. सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली सहित दूसरे जगहों से भी लोग गुरुग्राम सिर्फ नए साल का जश्न मानने पहुंचे. लोगों की ज्यादा संख्या को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.

गुरुग्राम पुलिस दिखी मुस्तैद
गुरुग्राम पुलिस के 3 हजार पुलिसकर्मी सेक्टर 29, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के कई इलाकों सहित अलग-अलग जगहों पर तैनात थे, ताकि हुड़दंग और मारपीट को रोका जा सके. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने बताया कि गुरुग्राम में लोगों ने शांति और बिना किसी झगड़े के जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को नए साल की बधाई भी दी.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया गया नए साल का स्वागत

छात्रों ने परिवार संग मनाया जश्न
वहीं नए साल का जश्न मानने पहुंचे कुछ छात्रों ने बताया कि वो हर साल इसी तरह परिवार के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. वो यही उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए अच्छा हो.

Intro:2020 का आगाज़ शराब और नशे के साथ

118 साल की रिकॉर्डतोड़ सर्दी के बाद भी गुरुग्राम में नशे में झूमते दिखे युवक युवती

सेक्टर 29 में शराब के नशे में धुत युवक युवतियों की तस्वीर हुई कैद

पुलिस द्वारा बार बार चेतावनी के बावजूद नशे में धुत्त युवक युवतियों देर रात तक पसरे रहे सड़को पर

देर रात तक सड़क पर झूमते हज़ारों युवाओ की भीड़ ने बढ़ाये रखी पुलिस की परेशानी

118 साल की रिकॉर्डतोड़ सर्दी के बावजूद भी साइबर सिटी में नए साल के आगमन को लेकर तमाम लोग गुरुग्राम की सड़कों पर नजर आए...जहां गुरुग्राम के सेक्टर 29 की मार्केट में बने पब बार में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे.... तो वही नए साल के आगमन के बाद पब बार से नशे में धुत निकलते यह युवा गुरुग्राम पुलिस के लिए मुसीबत बन गए...

पब के बाहर के विसुअल चलाएBody:दरअसल 2020 के आगमन को रंगीन करने के लिए हजारों की संख्या में युवक और युवतियां गुरुग्राम के सेक्टर 29 के पब बार मे नए साल के आगाज के लिए अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इंजॉय करने तो पहुंचे थे....लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीतता गया वैसे वैसे शराब का सरूर और नशा ऐसा सर चढ़ कर बोला की यहां नए साल के जश्न के बाद युवक और युवतियां शराब के नशे में झूमते नज़र आये.....और नशा भी ऐसा की युवक और युवतियां सड़को पर बेसुध पड़े नज़र आये...हालांकि पुलिस बार बार ऐसे तमाम युवक और युवतियों को अपने अपने घरों में जाने की चेतावनी देती जरूर नज़र आ रही थी.... लेकिन नशा आखिर शराब का था जो कि सर चढ़ कर बोल ही रहा था.....

पब के बाहर के विसुअल चलाए

वही सेक्टर 29 में कुछ छात्र भी अपने फैमिली के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे.....जहा छात्रों ने अपने न्यू ईयर रेगुलेशन के बारे में बताते हुए नजर आए... तो वही बॉर्डर पर खड़े जवानों को भी याद कर बधाई देते हुए भी नजर आए...

बाइट=छात्रा

हालांकि गुरुग्राम पुलिस के 3 हज़ार पुलिसकर्मी गुरुग्राम के सेक्टर 29, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के विभिन्न इलाकों सहित अलग-अलग जगह तैनात थे....जिन की ड्यूटी शाम 3 बजे से सुबह के 3 बजे तक लगाई गई थी.. यही नहीं खुद पुलिस कमिश्नर अकील अहमद रात 9 बजे से ही जगह-जगह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे... वही महिला सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे..महिला सुरक्षा के लिए दुर्गा वाहिनी भी पूरी तरह से गस्त करते हुए नजर आ रही थी...

बाइट= मोहम्मद अकील, पुलिस कमिश्नर, गुरुग्रामConclusion:साईबर सिटी गुरूग्राम में नये साल के जश्न को लेकर जहा गुरूग्राम पुलिस मुश्तैद दिखाई दी.... तो वही गुरूग्राम वासियो ने भी जमकर मौज मस्ती के साथ साल 2020 का स्वागत किया और एक दूसरे को बधाईयो के साथ नये साल मंगलमय होने की कामना भी की....
Last Updated : Jan 1, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.