गुरुग्राम: मुस्लिम युवक से मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस कमिश्नर मो. अकील ने बताया कि मुस्लिम युवक से नारे नहीं लगवाए गए थे, उसे गालियां दी गई थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना शनिवार रात 10 बजे की है. जब पीड़ित नमाज़ पढ़कर लौट रहा था, तभी पीछे से बाइक पर आ रहे दो युवकों ने पीड़ित को रोका. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सिर्फ एक युवक की पीड़ित के साथ कहासुनी हुई. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पीड़ित को थप्पड़ मार दिया और पीड़ित की टोपी गिर गई.
पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि मामले में सिर्फ एक युवक आरोपी है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उस दौरान पीड़ित से कोई नारे नहीं लगवाए गए थे.