ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ऑक्सीजन की किल्लत, नवजात बच्चों के लिए सप्लाई की मांग

ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर NICU केयर वार्ड यानी neonatal intensive care unit संचालकों ने चिंता जताई है. उन्होंने गुरुग्राम प्रशासन को पत्र लिखकर ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है.

New Born Baby nursery gurugram
New Born Baby nursery gurugram
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:23 AM IST

Updated : May 2, 2021, 9:53 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में ऑक्सीजन की किल्लत क्या गहराई कि अस्पतालों ने हाहाकार मच गया. काफी प्रयासों के बाद भी ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. इसी के चलते NICU केयर वार्ड यानी neonatal intensive care unit संचालकों ने जिला प्रशासन से ये गुहार लगाई है कि उन्हें ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए. क्योंकि वो नवजात शिशुओं की एक्स्ट्रा केयरिंग जैसे अति गंभीर इलाज में जुटे हैं.

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर न्यू बॉर्न बेबी नर्सरी संचालकों ने प्रशासन को लिखा पत्र

दरअसल NICU केयर नर्सरी में नवजात शिशुओं की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक्सट्रा केयरिंग यूनिट्स बनाई जाती है. जिसमे वेंटिलेटर, आईसीयू जैसा साजोसामान मौजूद रहता है. यहां बच्चे को जन्म के बाद आई दिक्कतों को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी में पानी मांगते-मांगते कोरोना मरीज ने तोड़ दिया दम, विचलित कर सकता है VIDEO

अब लगातार बढ़ते ऑक्सीजन संकट के मध्यनज़र इन नर्सरी संचालकों ने जिला प्रशासन से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर चिंता जताई थी. आपको बता दें कि गुरुग्राम में कई ऐसी NICU एक्सट्रा केयर यूनिट्स मौजूद हैं. जिसके संचालकों को अब ऑक्सीजन सप्लाई ना होने का डर सताने लगा है. क्योंकि इन यूनिट्स में नवजात शिशुओं का इलाज किया जा रहा है. अगर यहां ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं.

गुरुग्राम: साइबर सिटी में ऑक्सीजन की किल्लत क्या गहराई कि अस्पतालों ने हाहाकार मच गया. काफी प्रयासों के बाद भी ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. इसी के चलते NICU केयर वार्ड यानी neonatal intensive care unit संचालकों ने जिला प्रशासन से ये गुहार लगाई है कि उन्हें ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए. क्योंकि वो नवजात शिशुओं की एक्स्ट्रा केयरिंग जैसे अति गंभीर इलाज में जुटे हैं.

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर न्यू बॉर्न बेबी नर्सरी संचालकों ने प्रशासन को लिखा पत्र

दरअसल NICU केयर नर्सरी में नवजात शिशुओं की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक्सट्रा केयरिंग यूनिट्स बनाई जाती है. जिसमे वेंटिलेटर, आईसीयू जैसा साजोसामान मौजूद रहता है. यहां बच्चे को जन्म के बाद आई दिक्कतों को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी में पानी मांगते-मांगते कोरोना मरीज ने तोड़ दिया दम, विचलित कर सकता है VIDEO

अब लगातार बढ़ते ऑक्सीजन संकट के मध्यनज़र इन नर्सरी संचालकों ने जिला प्रशासन से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर चिंता जताई थी. आपको बता दें कि गुरुग्राम में कई ऐसी NICU एक्सट्रा केयर यूनिट्स मौजूद हैं. जिसके संचालकों को अब ऑक्सीजन सप्लाई ना होने का डर सताने लगा है. क्योंकि इन यूनिट्स में नवजात शिशुओं का इलाज किया जा रहा है. अगर यहां ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं.

Last Updated : May 2, 2021, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.