ETV Bharat / state

गुरुग्राम: नेहरू स्टेडियम में अब हॉकी खिलाड़ियों की परेशानी होगी दूर

गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में जल्द ही एस्ट्रोटर्फ लगाने का काम शुरू किया जायेगा. इसकी जानकारी खेल अधिकारी राज यादव ने रविवार को दी.

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:34 PM IST

नेहरू स्टेडियम में जल्द बनेगा एस्ट्रोटर्फ

गुरुग्राम: साइबर सिटी के नेहरू स्टेडियम में पिछले कई सालों से खराब पड़े एस्ट्रोटर्फ को बदलने के लिए खेल मंत्री ने आखिरकार हरी झंडी दे दी है. 12 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले इस एस्ट्रोटर्फ का काम जल्द शुरू हो जायेगा.

दरअसल गुरुग्राम खेल विभाग की तरफ से खेल मंत्री के समक्ष ये बात रखी गई थी कि एस्ट्रोटर्फ के खराब होने के कारण हॉकी के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. जो एस्ट्रोटर्फ है वो काफी पुराना है और अब उसकी हालत भी खस्ता हो गई है. जिस पर गौर करते हुए खेल मंत्री की तरफ से नेहरू स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिला खेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी से नए हॉकी एस्ट्रोटर्फ खर्च का बजट बनवाकर भेजा है. जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस बार ऊंचा उठाकर हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि गुरुग्राम में उस दौर को दोबारा लौटाया जाएगा जो पहले रहा है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी के नेहरू स्टेडियम में पिछले कई सालों से खराब पड़े एस्ट्रोटर्फ को बदलने के लिए खेल मंत्री ने आखिरकार हरी झंडी दे दी है. 12 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले इस एस्ट्रोटर्फ का काम जल्द शुरू हो जायेगा.

दरअसल गुरुग्राम खेल विभाग की तरफ से खेल मंत्री के समक्ष ये बात रखी गई थी कि एस्ट्रोटर्फ के खराब होने के कारण हॉकी के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. जो एस्ट्रोटर्फ है वो काफी पुराना है और अब उसकी हालत भी खस्ता हो गई है. जिस पर गौर करते हुए खेल मंत्री की तरफ से नेहरू स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिला खेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी से नए हॉकी एस्ट्रोटर्फ खर्च का बजट बनवाकर भेजा है. जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस बार ऊंचा उठाकर हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि गुरुग्राम में उस दौर को दोबारा लौटाया जाएगा जो पहले रहा है.

Download link 
https://we.tl/t-xZMwOadxSU
3 items
0206_GGN_Hockey_Astotraf_1.wmv
22.8 MB
0206_GGN_Hockey_Astotraf_2.wmv
18.2 MB
0206_GGN_Hockey_Astotraf_Byte Raj yadav.mp4
9.83 MB

जल्द बदलेगा एस्ट्रोटर्फ
12 करोड़ की लगात लगेगा एस्ट्रोटर्फ 
पिछले कई सालों से नेहरू स्टेडियम में खराब था एस्ट्रोटर्फ 
खेल मंत्री ने जिला खेल विभाग को दिया आश्वासन 
एस्ट्रोटर्फ के साथ चारों तरफ बैठने के लिए भी बनेगी जगह 

एंकर 
गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में पिछले कई सालों खराब पड़े एस्ट्रोटर्फ को बदलने के लिए खेलमंत्री ने हरी झंडी दे दी है.....12 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले इस एस्ट्रोटर्फ का काम जल्द शुरू हो जायेगा....

वीओ-1
गुरुग्राम खेल विभाग  की तरफ से खेल मंत्री के समक्ष ये बात रखी गई.....एस्ट्रोटर्फ के खराब होने के कारण हॉकी के खिलाडियों को काफी परेशानी हो रही है....जो एस्ट्रोटर्फ है वो काफी पूराना है और अब उसकी हालत भी खस्ता हो गई है....जिसपर गौर करते हुए खेल मंत्री की तरफ से नेहरू स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ लगाने के आदेश जारी कर दिए...... जिला खेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी से नए हॉकी एस्ट्रोटर्फ खर्च का बजट बनवाकर भेजा है जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस बार ऊंचा उठाकर हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि गुरुग्राम में उस दौर को दोबारा लौटाया जाएगा, जो पहले रहा है....

बाइट, राज यादव, खेल अधिकारी 

वीओ-2

दरअसल गुरुग्राम में प्रदेश का पहला हॉकी एस्ट्रोटर्फ 2003-04 में नेहरू स्टेडियम में लगाया गया था लेकिन समय इंजीनियर टीम की गलती रही कि हॉकी एस्ट्रोटर्फ की जमीनी स्तर से ऊंचाई कम रखी.... यही कारण है कि बरसात के समय हॉकी एस्ट्रोटर्फ में पानी भर जाता है.... हॉकी एस्ट्रोटर्फ खराब होने कारण कारण यही रहा। वैसे भी कोई भी हॉकी एस्ट्रोटर्फ 8 से 9 साल तक खेलने के लायक होता है और इसे तो एक दशक से ज्यादा समय हो गया.....वही खेल मंत्री के आदेशों के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही खिलाडियों के लिए इस नए एस्ट्रोटर्फ का काम जल्द शुरु हो जायेगा.....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.