ETV Bharat / state

गुरुग्रामः सिगरेट के रेट पर हुआ विवाद तो बुजुर्ग को जिंदा जला दिया

मंगलवार को साइबर सिटी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां एक व्यक्ति ने सिगरेट के दाम को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग को जिंदा जला दिया.

पुलिस स्टेशन, मानेसर, गुरुग्राम
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:28 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के मानेसर इलाके में सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद में पान-बीड़ी का खोखा चला रहे 55 वर्षीय अब्दुल शकूर को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया. दरअसल मामला 3 मई का है जब यूपी बुलंदशहर का रहने वाला कन्हैया नाम का युवक आईएमटी मानेसर के पान के खोखे पर सिगरेट लेने को पहुंचा था और सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बीती 4 मई को रात 9 बजे कन्हैया अब्दुल के खोखे पर पहुंचा और खोखे के अंदर बैठे बुजुर्ग पर पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया.

शमशेर सिंह, एसीपी, क्राइम ब्रांच

पुलिस की मानें तो अब्दुल को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां 14 मई को उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महज कुछ रुपयों के लिए इस तरह की वारदात ने इलाके में डर और सनसनी का माहौल जरूर पैदा कर दिया है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी के मानेसर इलाके में सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद में पान-बीड़ी का खोखा चला रहे 55 वर्षीय अब्दुल शकूर को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया. दरअसल मामला 3 मई का है जब यूपी बुलंदशहर का रहने वाला कन्हैया नाम का युवक आईएमटी मानेसर के पान के खोखे पर सिगरेट लेने को पहुंचा था और सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बीती 4 मई को रात 9 बजे कन्हैया अब्दुल के खोखे पर पहुंचा और खोखे के अंदर बैठे बुजुर्ग पर पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया.

शमशेर सिंह, एसीपी, क्राइम ब्रांच

पुलिस की मानें तो अब्दुल को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां 14 मई को उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महज कुछ रुपयों के लिए इस तरह की वारदात ने इलाके में डर और सनसनी का माहौल जरूर पैदा कर दिया है.

Download link 
https://we.tl/t-vS8WjR6PGX
4 files 
Gurugram 14 May Murder 2.wmv 
Gurugram 14 May Murder Byte.mp4 
Gurugram 14 May Murder 1.wmv 
Gurugram 14 May Murder Byte Shamsher Singh.wmv
=================================================
गुरुग्राम-:बीड़ी सिगरेट विवाद में पान वाले को जिंदा जलाया
यूपी के बुलंदशहर के रहये वाले  नाम के शक्स ने दिया वारदात को अंजाम
पान के खोखे वाले अब्दुल शकूर को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया
अब्दुल की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 8 दिनों तक चले इलाज के दौरान दर्दनाक मौत
मानेसर के बांस गाँव में बीती 4 मई की खौफनाक वारदात
गुरुग्राम पुलिस ने Fir no. 114 U/S 302, 326 336 427IPC के तहत मामला दर्ज कर की मामले की तफ्तीश शुरू
आरोपी कन्हैया को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीओ 1
साइबर सिटी के मानेसर इलाके में सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद में पान बीड़ी का खोखा चला रहे 55 वर्षीय अब्दुल शकूर को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया..... मामला दरअसल 3 मई का है जब यूपी बुलंदशहर का रहने वाला कहैंया नाम का युवक आईएमटी मानेसर के इसी पान के खोखे पर सिगरेट लेने को पहुंचा था और सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ा की बीती 4 मई को रात 9 बजे दोबारा हत्यारोपी कहैंया रंजिशन दोबारा अब्दुल के पान के खोखे पर पहुंचा और खोखे के अंदर बैठे बुजुर्ग पर पेट्रोल डाल कर इसे जिंदा जला दिया....पुलिस की माने तो अब्दुल को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहाँ कल यानी 14 मई को उनकी दर्दनाक मौत हो गयी .......बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.......
बाइट-:प्रत्यक्षदर्शी
बाइट-:शमशेर सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वीओ 2
खोखे में बैठे अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे 55 वर्षीय अब्दुल को सिगरेट के पैसे मांगने इतने महंगे पड़ जाएंगे किसीं ने सोचा तक नही था.....दरअसल हत्यारोपी कहैंया 3 मई को यहां पहुंचा और एक के बाद एक 3 सिगरेट उसने यहां पी बताई जा रही है....और जब खोखा चला रहे बुजुर्ग ने पैसे मांगे तो यह बात हत्यारोपी कहैंया को इतनी नागवार गुजरी की अगले दिन फिल्मी अंदाज में कहैंया ने पहले अब्दुल से सिगरेट मांगी उंसके बाद खोखे के अंदर बैठे अब्दुल शकूर पर पेट्रोल डाल उसे संभालने का मौका ही नही दिया जब तक कोई कुछ समझ पाता हत्यारोपी कहैंया ने सिगरेट जला जलती हुई सिगरेट अब्दुल पर फेंक दी....जिससे अंदर बैठे 55 वर्षीय बुजुर्ग खोखे के अंदर से ही बचने के लिए चिल्लाता रहा.....स्थानीय लोगो ने 75 से 80 प्रतिशत जली अवस्था मे अब्दुल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती भी करवाया लेकिन कल देर शाम अब्दुल की दर्दनाक मौत जो गयी.......
बाइट-:प्रत्यक्षदर्शी
बाइट-:शमशेर सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वीओ 3
इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने हालांकि आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन महज कुछ रुपयों के लिए इस तरह की वारदात ने इलाके में डर और सनसनी का माहौल जरूर पैदा कर दिया है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.