गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल में दाखिल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दरअसल बीते सोमवार की रात शुगर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें मेदांता में दाखिल कराया गया था. जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुलायम सिंह यादव की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. उन्हें बुखार और शुगर बढ़ने होने की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार के चलते उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.